झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में हाईवा-ऑटो रिक्शा की सीधी टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोग घायल, तीन की हालत गंभीर - दुमका खबर

दुमका में हाईवा और ऑटो रिक्शा की सीधी टक्कर में देवघर के रहनेवाले एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों में से तीन की हालत गंभीर है.

Road accident in Dumka
दुर्घटनाग्रस्त ऑटो रिक्शा

By

Published : Aug 3, 2023, 5:27 PM IST

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दलदली गांव के समीप एक ऑटो रिक्शा और हाईवा के बीच सीधी टक्कर हो गई. इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं, जिसमें तीन की स्थिति गंभीर है. ये सभी लोग देवघर जिला के सोनारायठाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक ही परिवार के हैं और बेटी के ससुराल पाकुड़ जिला के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के सालबोनी गांव जा रहे थे.

ये भी पढ़ें-Road Accident in Jharkhand: खूंटी में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत

बेटी को देने के लिए घरेलू सामान लेकर जा रहे थे रास्ते में हुआ हादसा: घटना में गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्ति के नाम हैं बादल यादव, सुधीर यादव और लेंगड़ू यादव. दरअसल, ये सभी देवघर जिला के रहने वाले एक ही परिवार के थे. हाल ही में इनकी बेटी की शादी पाकुड़ जिला के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के सालबोनी गांव में हुई थी. इनके ऑटो रिक्शा पर बेटी को देने के लिए गद्दा, बिछावन, बर्तन और कुछ अन्य सामान लोड था और वे खुशी खुशी अपनी ब्याहता बेटी से मिलने जा रहे हैं, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया. फिलहाल घायलों का इलाज शिकारीपाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इधर, पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है.

देर रात बाइक दुर्घटना में मौत के शिकार हुए व्यक्ति की हुई पहचान:इधर, शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के ही चिरुडीह गांव में बीती देर रात बाइक सवार एक व्यक्ति ट्रक के नीचे आ गए थे. जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हुए थे और बाद में शिकारीपाड़ा सीएचसी में उसकी मौत हो गई थी. घटना के काफी समय तक शव की पहचान नहीं हो पाई. बाद में परिजन अस्पताल पहुंचे और मृतक की पहचान शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के ही भोक्तानडीह गांव निवासी सुनीराम के तौर पर हुई. परिजनों ने बताया कि वह किसी काम से सरसडंगाल गांव गया था और लौटते समय ट्रक की चपेट में आ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details