दुमका:जिले के संसाधन केंद्र जरमुंडी में पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण निष्ठा का आयोजन किया गया है. इस बाबत प्रशिक्षक अंसार आलम ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. शिक्षकों की उन्नयन के लिए भारत सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने की कला विकसित की जा रही है.
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी छाकू लाल मुर्मू ने बताया कि 5 दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण के प्रत्येक बैच में 100 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और प्रखंड क्षेत्र में जितने भी शिक्षक हैं सभी को यह प्रशिक्षण करना है.