झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: पांच दिवसीय निष्ठा कार्यक्रम का आयोजन, शिक्षकों का दिया जा रहा प्रशिक्षण - Five-day teacher training program organized

दुमका के बीआरसी भवन जरमुंडी में शिक्षकों का पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में 100 शिक्षक को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Teachers taking training
प्रशिक्षण लेते हुए शिक्षक

By

Published : Feb 11, 2020, 10:10 AM IST

दुमका:जिले के संसाधन केंद्र जरमुंडी में पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण निष्ठा का आयोजन किया गया है. इस बाबत प्रशिक्षक अंसार आलम ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. शिक्षकों की उन्नयन के लिए भारत सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने की कला विकसित की जा रही है.

देखें पूरी खबर

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी छाकू लाल मुर्मू ने बताया कि 5 दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण के प्रत्येक बैच में 100 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और प्रखंड क्षेत्र में जितने भी शिक्षक हैं सभी को यह प्रशिक्षण करना है.

ये भी देखें-रांचीः डोरंडा हत्याकांड का खुलासा, दोनों आरोपी भेजे गए जेल, साल 2013 में हुई थी मासूम बच्ची की हत्या

निष्ठा प्रशिक्षण प्रशिक्षक अनसार आलम ने बताया कि अपने विद्यालय में खेल-खेल में कैसे बच्चों को नैतिक शिक्षा के साथ-साथ बौद्धिक शिक्षा का विकास किया जाए. इसी के तहत प्रखंड क्षेत्र के एक 100 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं, छकुला मुर्मू प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षकों को यह प्रशिक्षण लेना है, इस प्रशिक्षण से शिक्षकों को अपने विद्यालय में जाकर बच्चों के बीच बौद्धिक विकास मानसिक विकास शैक्षणिक विकास कराना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details