दुमका: पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच दुमका के रामगढ़ प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय आलूबेड़ा के बूथ संख्या 60 के पीठासीन पदाधिकारी सिंहई गिरी ड्यूटी के दौरान बेहोश हो गए. प्रखंड मुख्यालय से उनके इलाज के लिए तत्काल वहां डॉक्टर भेजा गया. रामगढ़ प्रखंड के बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि चुनाव में मतदान करा रहे सिंहई गिरी की तबियत बिगड़ने पर उन्हें रिप्लेस कर उस जगह में दूसरे पीठासीन अधिकारी को तैनात कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:ईटीवी भारत से बोले राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव, सभी जिलों में शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है मतदान
हजारीबाग के कई बूथों पर हेल्थ डेस्क:लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह चरम सीमा पर है. ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं पुरुष घर से निकलकर वोटिंग करने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं. इस दौरान लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही है. अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण इस बार हजारीबाग के कई बूथों पर हेल्थ डेस्क बनाया गया है. ताकि अगर कोई व्यक्ति बीमार पड़े तो उसे उचित स्वास्थ्य लाभ बूथ पर ही दिया जाए. हजारीबाग के कई बूथों पर हेल्थ डेस्क में एलर्जी, बुखार, दस्त, पेट खराब समेत अन्य बीमारियों की दवा रखी गयी है. स्वास्थ्य विभाग के 3 कर्मी बुथ पर लगाए गए हैं. स्वास्थ्य टीम के कर्मी ने बताया कि हम लोग इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति बीमार ना पड़े. अगर कोई भी बीमार पड़े तो उन्हें उचित लाभ दिया जा सके.
हजारीबाग में हेल्थ डेस्क का जायजा लेते ईटीवी भारत के संवाददाता गिरिडीह में मतदान केंद्र पर हंगामा:गिरिडीह के मतदान केंद्र में वोट देने के बाद भीड़ को खड़ा रहने नहीं दिया जा रहा है. सदर प्रखंड के महेशलुंडी के उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में यही स्थिति बनी हुई थी. यहां बेवजह भीड़ को हटाया गया. एक युवक को भी काफी देर तक पुलिस ने बैठाकर रखा. हालांकि, यहां पर लोगों का कहना था कि उन्हें बेवजह तंग किया जा रहा है. जबकि पुलिस अधिकारी साफ कह रहे हैं कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए लोगों को समझाकर हटाया जा रहा है, नहीं मानने पर सख्ती की जा रही है.
गिरिडीह में मतदान केंद्र पर हंगामा पूर्वी सिंहभूम में 682 बूथों पर मतदान:पूर्वी सिंहभूम जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया और गुड़ाबांधा प्रखंड के 682 बूथों पर हो रहा है. जहां 2,68,831 वोटर आज मतदान कर रहे हैं. ग्रामीणों में काफी उत्साहित है. सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ बूथों पर दिखाई दे रही है. हालांकि शहरी क्षेत्र के बूथों में लोगों की भीड़ कम दिखाई दे रही है. घाटशिला प्रखंड में 111 बूथ अति संवेदनशील, 105 बूथ संवेदनशील और 46 बूथ सामान्य हैं. वहीं, मुसाबनी प्रखंड में 37 बूथ अति संवेदनशील हैं, जबकि 71 संवेदनशील और सामान्य बूथ 102 हैं. गुड़ाबांधा प्रखंड में अति संवेदनशील 47 बूथ, संवेदनशील 39 और सामान्य बूथ 00 हैं. डुमरिया प्रखंड में अति संवेदनशील बूथों की संख्या 28, जबकि संवेदनशील बूथों की संख्या 71 और सामान्य बूथों की संख्या 26 है. ग्रामीण एसपी सभी प्रखंडों का दौरा कर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो.
पूर्वी सिंहभूम के चार प्रखंडों में मतदान