दुमका: जिला पुलिस प्रवक्ता ने एक प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति जो स्थानीय स्तर पर जमात में शामिल था, उसका दो अप्रैल को दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करवाया गया था. इलाज के बाद उसे होम क्वॉरेंटाइन किया गया, लेकिन उक्त व्यक्ति ने लॉकडाउन और होम क्वॉरेंटाइन के आदेश का उल्लंघन करते हुए 7 अप्रैल को रानीश्वर थाना के आसनबनी गांव चला गया.
दुमका में एक व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन के दौरान घर से निकला, थाने में एफआईआर दर्ज - तेलियाचक गांव
दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र में तेलियाचक गांव में एक व्यक्ति पर होम क्वॉरेंटाइन और लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
दुमका समाहारणालय
मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज
इस व्यक्ति को होम क्वारन्टीन किया गया था. इसके साथ ही लॉकडाउन में कहीं निकलना नहीं है. उसने दोनों नियम तोड़ा. इसे कानून उल्लंघन माना जाता है. इसलिए इस पर एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.