झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका बस स्टैंड में दिनदहाड़े चाकूबाजी, एक महिला सहित तीन घायल - Dumka News

दुमका के बस स्टैंड में दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

fight-in-dumka-bus-stand
दुमका बस स्टैंड में दिनदहाड़े चाकूबाजी

By

Published : Sep 8, 2021, 10:36 PM IST

दुमकाःनगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड में बुधवार को दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को पकड़ कर थाने लाई. वहीं, घयलों के इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःअवैध संबंध के आरोप में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया, मामले में 6 गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

नगर थाना के ठीक पीछे स्थित सरकारी बस पड़ाव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब नशे में धुत दो युवक आपस में भिड़ गए. विवाद के दौरान एक युवक ने चाकू निकाल और दूसरे पर हमला कर दिया. हंगामा और मारपीट बढ़ते देख स्थानीय महिला घायल युवक के बचाव में पहुंची, उसपर भी चाकू से हमला किया गया. इससे महिला भी घायल हो गई है.

देखें वीडियो



जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर नगर थाने की पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया. घायल लोगों को पुलिस की मदद से एफजेएमसीएच भेजा गया. नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि चाकूबाजी की घटना में तीन लोग घायल हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत मिली है, जिसकी जांच-पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details