झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident In Dumka: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, धार्मिक अनुष्ठान से लौट रहे थे दोनों - नगर थाना क्षेत्र

दुमका में सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. दोनों एक धार्मिक अनुष्ठान में प्रसाद खाकर लौट रहे थे. घटना जामा थाना क्षेत्र के चुटोनाथ गांव की है.

father and son died in road accident
father and son died in road accident

By

Published : Apr 24, 2022, 8:11 PM IST

दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र के चुटोनाथ गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं दूसरे घायल को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार पिता-पुत्र थे. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दुधानी निवासी राजेश कुमार और उसके पुत्र कन्हाई के रूप में हुई. हादसे में पिता राजेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

इसे भी पढ़ें:ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत, एग्जाम देकर लौट रहा था घर

स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ा:स्थानीय लोगों ने बताया किघटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक को भगाने का प्रयास किया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ कर जामा थाना के हवाले कर दिया. हादसे की जानकारी के बाद जामा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक ट्रक में फंस जाने से लगभग 1 किलोमीटर तक घिसटते रहा. जिस कारण राजेश का शव क्षत विक्षत हो गया. दोनों पिता पुत्र अपने मोहल्ले के व्यक्ति के द्वारा चुटोनाथ मंदिर गए थे जहां से वे लौट रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details