झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में कृषक गोष्ठी का आयोजन, किसानों को केसीसी ऋण के फायदों के बारे में दी गई जानकारी - दुमका में किसानों को बकरी पालन के बारे में बताया

दुमका में गुरुवार को एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान कृषकों को संबोधित करते हुए उप परियोजना निदेशक ने केसीसी ऋण और इसके फायदे के बारे में किसानों को बताया.

Farmer seminar organized in Dumka
दुमका में कृषक गोष्ठी का आयोजन

By

Published : Jul 23, 2020, 9:48 PM IST

दुमका: जिले में जामा प्रखंड अंतर्गत मोहुलबना पंचायत के मोहुलबना आदिवासी टोला में आत्मा दुमका के तत्वावधान में गुरुवार को एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन आत्मा के उप परियोजना निदेशक संजय कुमार मंडल ने किया. इस दौरान कृषकों को संबोधित करते हुए उप परियोजना निदेशक ने कहा कि केसीसी ऋण और इसके फायदे के बारे में किसानों को बताया. उन्होंने कहा कि केसीसी ऋण किसानों की रीढ़ की हड्डी साबित होती है. उन्होंने केसीसी के माध्यम से खेती करने के साथ-साथ मुर्गी पालन, बकरी पालन, पशुपालन करने की सलाह दी.

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर: 3 लाख में हुआ था अधिवक्ता प्रकाश कुमार की हत्या का सौदा, 2 आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि किसी खेती से संबंधित किसानों को कोई समस्या होती है. बेझिझक कृषि विभाग के आत्मा से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने खेतों की जुताई से लेकर फसल की कटाई तक की सारी जानकारी विस्तार से दी गई. इस अवसर पर बीटीएम सुशीला टुडु, एटीएम नीरज पोद्दार, और किसान चंद्रशेखर सोरेन, ग्राम प्रधान सिंह, राय बेसरा, कालेस्वर बेसरा, नरेश सोरेन, संजीव सोरेन, लालू मुर्मू, वर्षा मरांडी आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details