झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप

दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया.

woman-died-due-to-road-accident-in-dumka
डॉक्टरों की लापरवाही के कारण महिला ने गवाई जान

By

Published : Dec 17, 2020, 8:02 PM IST

दुमकाःजिला के जामा थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव की रूपमणि देवी बीती रात बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. गुरुवार को डीएमसीएच में इलाज के दौरान रूपमणि की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित होकर डीएमसीएच पहुंचे और शव को मेनगेट पर रख कर जमकर हंगामा किया.

देखें पूरी खबर

अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

परिजनों का कहना है कि बीती रात से महिला की स्थिति गंभीर थी. लेकिन डॉक्टरों ने सही ढंग से इलाज नहीं किया. डॉक्टरों ने अचानक बेहतर इलाज के लिए दूसरी जगह रेफर कर दिया गया. इस दौरान परिजनों ने एंबुलेंस बुलाया, तब तक मरीज ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ेंःबाबूलाल मरांडी को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस पर लगाई रोक

ग्रामीणों का कहना है कि डॉक्टरों ने ना ही मरीज का सही इलाज किया और ना ही समय पर मरीज के हालात की जानकारी दी. जिसकी वजह से उन लोगों ने हंगामा किया है. वहीं हंगामे की सूचना पाकर डीएमसीएच पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details