दुमकाःजिला के जामा थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव की रूपमणि देवी बीती रात बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. गुरुवार को डीएमसीएच में इलाज के दौरान रूपमणि की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित होकर डीएमसीएच पहुंचे और शव को मेनगेट पर रख कर जमकर हंगामा किया.
अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
परिजनों का कहना है कि बीती रात से महिला की स्थिति गंभीर थी. लेकिन डॉक्टरों ने सही ढंग से इलाज नहीं किया. डॉक्टरों ने अचानक बेहतर इलाज के लिए दूसरी जगह रेफर कर दिया गया. इस दौरान परिजनों ने एंबुलेंस बुलाया, तब तक मरीज ने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ेंःबाबूलाल मरांडी को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस पर लगाई रोक
ग्रामीणों का कहना है कि डॉक्टरों ने ना ही मरीज का सही इलाज किया और ना ही समय पर मरीज के हालात की जानकारी दी. जिसकी वजह से उन लोगों ने हंगामा किया है. वहीं हंगामे की सूचना पाकर डीएमसीएच पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया.