दुमका:आमतौर पर देखा जाता है कि विधायक, सांसद या मंत्री का परिवार शाही जीवन जीते हैं, लेकिन दुमका में एक पूर्व मंत्री का परिवार गरीबी का जीवन जी रहा है. संयुक्त बिहार के समय में दुमका सदर प्रखंड के कड़हलबिल गांव के रहने वाले महादेव मरांडी कर्पूरी ठाकुर के मंत्रिमंडल में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री थे. महादेव मरांडी 1977 में दुमका विधानसभा सीट जीतकर कर्पूरी मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे. उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया था. 2005 में उनकी मृत्यु हो गई. आज भी उनका घर मिट्टी और खपरैल का ही है. उसी घर में उनके बेटे नरेश मरांडी, पुत्रवधू मुन्नी मुर्मू अपने बेटे गुंजन मरांडी के साथ रहते हैं.
इसे भी पढे़ं:गर्मी की आमदः खराब चापाकल से परेशान ग्रामीण, पानी की समस्या से निपटने के लिए तैयारी में विभाग
गरीबी का जीवन जी रहा है मंत्री का परिवार
महादेव मरांडी कैबिनेट स्तर के मंत्री रहे, लेकिन उनका परिवार आज अत्यंत तंगहाली का जीवन जी रहा है. उनका बेटा नरेश मारांडी कई सालों से बीमार हैं. घर का खर्च पुत्रवधू मुन्नी मुर्मू जनवितरण प्रणाली के दुकान से चलाती हैं. उनका लड़का गुंजन प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा है.