दुमकाः दुमका पुलिस ने सीबीआई ऑफिसर बन कर लोगों से ठगी करने वाले मुन्ना नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. मुन्ना देवघर और दुमका में अपना नाम एम के सिंह बताकर नौकरी दिलाने और सीबीआई की धौंस जताकर कर ठगने का काम करता था. यह गिरफ्तारी मसलिया थाना क्षेत्र से हुई हुई.
दुमकाः नकली सीबीआई ऑफिसर बनकर ठगने वाला गिरफ्तार, लाखों का लगा चुका है चूना - सीबीआई ऑफिसर के नाम पर लाखों की ठगी
दुमका में नकली सीबीआई ऑफिसर बनकर ठगने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मुन्ना बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार आरोपी अभी तक कई लोगों को लाखों का चूना लगा चुका है.
नकली सीबीआई
यह भी पढ़ेंःरांची: मजदूरों से भरा सवारी वाहन गड्ढे में गिरा, दो की दर्दनाक मौत, एक दर्जन से अधिक घायल
दुमका सदर अंचल के इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने बताया कि अब तक इसने कई लोगों से लाखों की ठगी की है. जांच में पता चला है कि यह जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र का रहने वाला है , इसके शिकार और कौन-कौन से लोग हुए हैं इसका पता लगाया जा रहा है. फिलहाल युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है
Last Updated : Jun 2, 2021, 1:27 PM IST