दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में विस्फोटक पदार्थ बरामद होने का सिलसिला लगातार जारी है. एक सप्ताह पहले भी पुलिस ने भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया था. शुक्रवार को भी शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित कजलादाहा गांव में पुलिस ने एक बाइक में लदा एक बोरा अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है.
विस्फोटक के बरामदगी के संबंध में शिकारीपाड़ा पूलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि विस्फोटकों से लदा एक बाइक जा रहा है.