झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल, अस्पताल में रखे-रखे दवाइयां हो जाती हैं एक्सपायर - ANM Pooja Priyadarshini

दुमका के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के त्तालझारी अस्पताल जहां एक्सपायरी दवाएं मिली हैं. ये दवाएं जरूरतमंद मरीजों तक नहीं पहुंची और अस्पताल में रखे-रखे ही एक्सपायर हो गई. इस मामले में ड्यूटी पर तैनात एएनएम को जानकारी नहीं है.

दुमका
एक्सपायरी दवा से हो रहा मरीजों का इलाज

By

Published : Mar 28, 2021, 9:17 PM IST

Updated : Mar 28, 2021, 9:58 PM IST

दुमकाःजिले के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के त्तालझारी अस्पताल से भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं मिली हैं. ये दवाएं जरूरतमंद मरीजों तक नहीं पहुंची और अस्पताल में रखे-रखे ही एक्सपायर हो गईं. अगर इन दवाओं को किसी जरूरतमंद मरीज को दी जाती तो उनकी काफी सहायता हो सकती थी. हालांकि ये दवाएं क्यों मरीजों को नहीं दी जा सकी हैं ये अभी तक साफ नहीं है. अस्पताल से चिकित्सा प्रभारी गायब हैं और एएनएम के भरोसे मरीजों का इलाज किया जाता है. स्थिति यह है कि स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पूनम बारला को एक्सपायरी दवा की जानकारी भी नहीं हैं.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःदुमका-भागलपुर को जोड़ने वाला भुरभुरी पुल फिर क्षतिग्रस्त, भारी वाहनों के परिचालन पर रोक

त्तालझारी अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाले दवाओं में कुछ एक्सपायर हो चुकी है. लेकिन, ड्यूटी पर तैनात एएनएम को जानकारी नहीं हैं. एएनएम पूजा प्रियदर्शनी ने बताया कि पूर्व की एएनएम माला कुमारी ने अब तक प्रभार नहीं सौंपी है. वहीं, केंद्र प्रभारी डॉ पूनम बारला कभी-कभी आती हैं. लेकिन, उन्हें इन सब चीजों से कोई लेना-देना नहीं रहता है.

Last Updated : Mar 28, 2021, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details