दुमका:पूर्व मंत्री और बीजेपी नेत्री डॉ. लुईस मरांडी ने राज्य की मौजूदा हेमंत सरकार को अंधे और बहरे की सरकार कहा है. कहा जनता का विकास करने के बजाए खुद का हित साधा है. दुमका में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने मोदी सरकार की 09 सालों की उपलब्धियों को गिनाया. वहीं हेमंत सरकार पर निशाना साधा.
पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने साधा हेमंत सोरेन पर निशाना, कहा- राज्य में चल रही अंधे-बहरों की सरकार - झारखंड न्यूज
पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने मोदी सरकार के कार्यकाल को बेमिसाल बताया है. कहा पिछले नौ साल से देश तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा है. इस दौरान हेमंत सरकार पर आदिवासियों को भला नहीं करने का आरोप लगाया है.
लुईस मरांडी ने कहा कि संथाल परगना में 40 सालों से शिबू सोरेन और उनका परिवार हावी रहा है. यहां की जनता ने उन्हें अपना भरपूर आशीर्वाद दिया है. उन्हें लगातार जनप्रतिनिधि बनाया. शिबू सोरेन के तीनों पुत्र और पुत्रवधू भी इस क्षेत्र से विधायक रहे, लेकिन सोरेन परिवार ने इस क्षेत्र की तस्वीर और आदिवासियों की तकदीर बदलने की दिशा में गंभीरता नहीं दिखाई. लुईस मरांडी ने कहा कि जब सोरेन परिवार को सत्ता मिली तो पूरे परिवार ने जनता के विकास की जगह अपने हित को प्राथमिकता में रखा.
रघुवर सरकार की कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने समाज के सभी वर्गों को ठगने का काम किया है. चाहे वह युवा हो या किसान राज्य में सभी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. महिलाओं को भी उनका हक नहीं मिला. महिला हिंसा में काफी बढ़ोतरी हुई.
लुईस मरांडी ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि इस 09 साल की अवधि में देश ने विकास की नई ऊंचाइयों को छूने का काम किया है. कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का सम्मान पीएम मोदी के किए गए कार्यों की वजह से बढ़ा है. कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से दुमका में कई बड़े प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारा गया. जिसमें मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, कुमड़ाबाद से मकरमपुर तक 194 करोड़ की लागत से बना पुल शामिल है.