दुमका: ईटीवी भारत हमेशा समाज के असहाय जरूरतमंदों की आवाज बनकर उनकी समस्या का समाधान करता है. ऐसे में एक बार फिर से ईटीवी भारत ने अपने सरोकार को निभाया है. दुमका के सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली साहिबगंज और पाकुड़ की चार छात्राएं दुमका के कड़हलबिल गांव में किराए के कमरे में रह रही थी. वह लॉकडाउन में अपने घर नहीं जा सकी और उसका राशन - पैसा सब कुछ समाप्त हो गया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद चारों छात्राओं को मदद पहुंची.
मदद के लिए बढ़े कई हाथ
ईटीवी भारत पर जैसे ही यह खबर प्रकाशित हुई, वैसे ही कई लोग चारों की मदद के लिए सामने आए. स्थानीय लोगों ने उनके घर खाद्यान्न के साथ-साथ अन्य जरूरत के सामान पहुंचाना शुरू कर दिया. चूंकि मामला स्टूडेंटस का था इसलिए छात्र संगठन भी मदद के लिए सामने आया. सीसीएस नामक छात्र संगठन के सदस्य सबसे पहले अनाज और अन्य सामान लेकर उनके घर पहुंचे. इसके साथ ही कई अन्य लोगों ने भी अपने स्तर पर मदद की है.
इसे भी पढे़ं:- दुमका: पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च, लॉकडाउन का पालन करने की अपील