दुमका: बीजेपी के बागी नेता और रघुवर सरकार के पूर्व मंत्री सरयू राय हेमंत सोरेन के चुनावी कैंपेनिंग में दो दिनों से दुमका में हैं. सरयू राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दावा किया कि संथालपरगना की जनता सत्ता परिवर्तन के मूड में है.
पीएम के लगातार दौरे पर उठाया सवाल
सरयू राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार झारखंड दौरे को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि दुमका और बरहेट दो जगह से हेमंत सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं और इन दोनों जगह पीएम का कार्यक्रम होना इस बात को दर्शाता है, कि वे हेमंत सोरेन को टारगेट कर रहे हैं.