दुमकाः ईटीवी भारत हमेशा अपने सामाजिक दायित्व को पूरा करता है. इस बार दुमका शहर के बीचोंबीच स्थित इंटरस्तरीय बालिका उच्च विद्यालय में अव्यवस्था का मामला हमने जोरों से उठाया था. हमने स्कूल के भवन के अत्यन्त जर्जर होने सहित अन्य परेशानियों के मुद्दे को प्रमुखता से दिखाया था. जिसमें प्रमंडलीय क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने संज्ञान लिया और व्यवस्था बहाल करने के आदेश दिए है.
बता दें कि विद्यालय में स्कूल की छात्राओं को हॉस्टल के कमरे में पढ़ाया जा रहा है. जहां बच्चियां जमीन पर बैठ कर जैसे-तैसे पढ़ने को मजबूर हैं, विद्यालय में ब्लैकबोर्ड तक नहीं है. जिसे हमने मुख्य मुद्दा बनाया था.