दुमकाःभाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार अभी ऑक्सीजन में चल रही है. दुमका और बेरमो दोनों सीट पर हमारी विजय के बाद वर्तमान सरकार वेंटिलेटर में चली जाएगी. वहीं, दीपक प्रकाश का दावा है कि दो महीने में भाजपा की सरकार बननी तय है.
हेमंत सरकार निरंकुश और भ्रष्टाचारी
दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार निरंकुश और भ्रष्टाचारी साबित हुई है. ट्रांसफर पोस्टिंग को इन्होंने उद्योग बनाया है और यह सरकार महिला विरोधी है. इसके साथ ही हेमंत सरकार असामाजिक तत्वों को संरक्षण देने वाली है. सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश है, जिसका परिणाम हम तीन नवंबर को मतदान के दिन देख सकते हैं.