दुमका: ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल प्रतिभा विकसित करने को लेकर जरमुंडी प्रखंड के सिमरा गांव में आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट में संपन्न हो गया. समापन समारोह में मौजूद डॉक्टर संजय कुमार ने विजेता और उपविजेता टीम को मेडल देकर सम्मानित किया.
दुमका: जरमुंडी प्रखंड में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, विजेताओं को मिला सम्मान - dumka news
दुमका के जरमुंडी प्रखंड में खेल प्रतिभा विकसित करने के लिए सिमरा गांव में तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसके समापन समारोह में समाजसेवी डॉ संजय कुमार ने विजेता और उपविजेता टीम को मेडल देकर सम्मानित किया.
![दुमका: जरमुंडी प्रखंड में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, विजेताओं को मिला सम्मान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4266743-thumbnail-3x2-dumka.jpg)
समाजसेवी डॉ संजय कुमार
देखें पूरी खबर
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समाजसेवी डॉ संजय कुमार ने कहा कि लोगों को खेल को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज के युग में लोगों के पास समय की कमी है. जबकि खेल और व्यायाम से अनेक गंभीर से गंभीर रोगों से बचा जा सकता है.