झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CORONA EFFECT ON TOURISM: मसानजोर डैम पर आश्रित दुकानदारों की हालत खस्ता, गुजारा मुश्किल - tourism industry jharkhand

दुमका स्थित मसानजोर डैम(Masanjor Dam) में पिछले डेढ़ साल से पर्यटक ना के बराबर पहुंच रहे हैं. ऐसे में यहां स्थित स्थानीय दुकानदारों(local shopkeeper) के लिए रोजी-रोटी चलाना एक बड़ी समस्या हो गई है.

employment of dumka's masanjor Dam residents affect due to corona pandemic
CORONA EFFECT ON TOURISM: महामारी ने छीना मसानजोर डैम के लोगों का रोजगार, ना के बराबर पर्यटकों का आगमन

By

Published : Jun 30, 2021, 11:09 AM IST

Updated : Jun 30, 2021, 1:56 PM IST

दुमका: कोरोना महामारी ने पर्यटन क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचाया है. पिछले डेढ़ वर्ष से मसानजोर डैम की खूबसूरती देखने के लिए पर्यटक ना के बराबर ही आ रहे हैं. हमेशा पर्यटकों से गुलजार रहा मसानजोर डैम आज वीरान है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-झारखंड पहुंचा कोरोना टीका स्पूतनिक-वी, सिर्फ मेदांता अस्पताल में है उपलब्ध

महामारी से पर्यटन क्षेत्र को नुकसान
वैसे तो इस कोरोना महामारी ने समाज के लगभग सभी क्षेत्र के लोगों को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन पर्यटन उद्योग(Tourism Industry) तो तबाही के कगार पर पहुंच गया है. इससे सबसे ज्यादा नुकसान यहां के दुकानदारों को हुआ है. उनकी रोजी-रोटी पर्यटकों के आने से चलती थी. मसानजोर डैम के आस-पास दर्जनों छोटी-बड़ी दुकानें हैं. कोरोना की वजह से पर्यटक नहीं आ रहे हैं. इससे अधिक दुकानें बंद हो चुकी हैं, जो इक्का-दुक्का दुकानें खुली भी हैं, वहां भी ग्राहक ज्यादा नहीं आ रहे हैं.

कई दुकानें हो चुकी हैं बंद
आर्थिक संकट से जूझ रहे स्थानीय लोग



क्या कहते हैं दुकानदार
डैम के आसपास स्थित दुकानदारों का कहना है कि कई महीनों से पर्यटक आ ही नहीं रहे हैं, तो दुकान में सामानों की बिक्री ठप है. दुकान अगर खुला रखते हैं, तो मेंटेनेंस खर्च लगता है. इस वजह से हमने दुकानों को बंद कर दिया है. सत्यनारायण प्रसाद खिलौने और गिफ्ट आइटम का सामान बेचते हैं. उन्होंने अपनी दुकान खुली रखी है, लेकिन उनका कहना है कि कोई फायदा नहीं. बिक्री बिल्कुल ही नहीं है अब तो रोजी-रोटी पर आफत है.

ना के बराबर पर्यटकों का हो रहा आगमन
कोरोना के चलते नहीं आ रहे पर्यटक


पर्यटकों को भी लगती है निराशा हाथ
पर्यटक कोरोना के खौफ से मसानजोर डैम नहीं पहुंच रहे हैं. दो चार लोग जो भूले भटके पहुंच जा रहे हैं, उन्हें भी निराशा हाथ लगती है. हर जगह पहरा लगा हुआ है. यहां जो पार्क हैं, वह भी बंद हैं. मसानजोर डैम में जो बोटिंग होती थी, उसे भी बंद कर दिया गया है. यहां पहुंचे पर्यटकों से जब हाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यहां की प्राकृतिक छटा निराली है. लेकिन भीड़ भाड़ नहीं होने से मजा नहीं आया.

पर्यटन केंद्रों से जुड़े व्यवसाय बर्बाद
महामारी ने छीना मसानजोर डैम के लोगों का रोजगार

इसे भी पढ़ें-इनकी भी सुनो सरकार...कोरोना काल में स्कूल बस ड्राइवर और कंडक्टर की हालत दयनीय, रोटी पर भी आफत



राहत पैकेज होगा फायदेमंद
कोरोना की वजह से पर्यटन केंद्रों से जुड़े व्यवसाय बर्बाद हो चुके हैं. केंद्र सरकार ने अपने राहत पैकेज में उनके लिए कई घोषणाएं की हैं. ये पैकेज जल्द से जल्द जरूरतमंदों तक पहुंचे तो शायद मसानजोर डैम के भी लोगों का जीवन फिर से पटरी पर लौट आये.

Last Updated : Jun 30, 2021, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details