दुमका:झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा बिजली से संबंधित सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से दुमका में ऊर्जा रथ निकाला गया. विभाग के महाप्रबंधक राकेश प्रसाद ने इस ऊर्जा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर कार्यपालक अभियंता सहित विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.
Dumka News: दुमका में ऊर्जा रथ के माध्यम से लोगों को दी जाएगी विद्युत विभाग की योजनाओं की जानकारी, महाप्रबंधक ने रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - बिजली मीटर नहीं लगा है
बिजली विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए जेवीवीएनएल के दुमका क्षेत्र के महाप्रबंधक राकेश प्रसाद ने ऊर्जा रथ को रवाना किया. इसके माध्यम से लोगों को झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की योजनाओं को लेकर जागरूक किया जाएगा.
100 यूनिट फ्री और वन टाइम सेटलमेंट योजना की दी जाएगी जानकारी:झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड और झारखंड सरकार के द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए हाल ही में कुछ कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं. जिसमें 100 यूनिट फ्री बिजली योजना है. इसके तहत जिन उपभोक्ताओं का बिजली एक महीने में 100 यूनिट बिजली खपत होती है तो उन्हें बिजली बिल भुगतान नहीं करना पड़ेगा. दूसरी योजना के तहत जिनका बिजली बिल लंबे समय से बकाया है, वे बिजली विभाग के कार्यालय पहुंच कर बिल का वन टाइम सेटलमेंट करवा सकते हैं. इसके बाद अगर वे 30 जून तक बिजली जमा करते हैं तो उनका पूरा ब्याज माफ कर दिया जाएगा.
लंबे समय तक बिजली बिल जमा नहीं करने पर होगी कार्रवाईःजागरुकता रथ के माध्यम से यह चेतावनी भी दी गई है कि यदि बिजली बिल काफी लंबे समय से आप नहीं दे रहे हैं तो आप के खिलाफ केस होगा और कुर्की-जब्ती तक की कार्रवाई हो सकती है. ऊर्जा रथ के माध्यम से यह भी बताया जाएगा कि 100 यूनिट बिजली फ्री पाने की योग्यता क्या है. साथ ही उपभोक्ताओं को यह बताया जाएगा कि अगर आपके यहां बिजली मीटर नहीं लगा है या खराब हो गया है उसे जल्द से जल्द लगवा लें, ताकि मीटर रीडिंग आसानी से हो सके.
महाप्रबंधक ने उपभोक्ताओं से योजना का लाभ उठाने की अपील की : ऊर्जा रथ को रवाना करने के बाद जेवीवीएनएल के दुमका क्षेत्र के महाप्रबंधक राकेश प्रसाद ने कहा कि यह हमारे विभाग और झारखंड सरकार की कल्याणकारी योजना है. ऊर्जा रथ के माध्यम से बिजली विभाग की योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा. उपभोक्ताओं से आग्रह है कि बिजली बिल समय पर जमा करें और वन टाइम सेटलमेंट योजना के तहत ब्याज माफी का लाभ उठाएं. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पांच आसान किस्तों पर अपना बकाया बिजली बिल जमा कर सकते हैं.