झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: जामा प्रखंड में आंधी से गिरा पोल, ठप हुई बिजली - electricity disrupted by storm in dumka

दुमका के जामा प्रखंड में आंधी और बारिश के कारण कई गांव की बिजली गुल हो गई. आंधी से इलाके के कई पोल गिर गए हैं, जिससे बिजली बाधित हो गई. बिजली गुल होने के कारण तपती गर्मी में लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

Electricity disrupted due to storm in Jama block in dumka
बिजली व्यवस्था बाधित

By

Published : May 25, 2020, 6:19 PM IST

दुमका: जिले में तेज आंधी और बारिश से जामा प्रखंड अंतर्गत तीन पंचायत के दर्जनों गांवों की बिजली गुल हो गई है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. आंधी और बारिश के कारण ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं, जबिक कई पोल भी गिर चुके हैं, जिससे दर्जनों गांवों की बिजली गुल हो गई है.

जानकारी के अनुसार रविवार को आंधी-बारिश आने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कई जगहों के बत्ती गुल हो गई है. जामा ग्रिड से सिकटिया आसनसोल कुरूवा, भोदबाद सहित तीन पंचायत के लगभग दर्जनों गांवों में अंधेरे छा गया है.

इसे भी पढे़ं:-दुमका: कुएं से अज्ञात युवती का सिर कटा शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है. उन्होंने अविलंब बिजली ठीक कराने की मांग की है, क्योंकि तपती गर्मी के कारण लोगों को परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details