दुमका:आए दिन यह शिकायत मिलती है कि बिजली उपभोक्ताओं को समय पर बिल नहीं मिलता है. इसकी वजह से कई महीनों का बिल एक साथ मिलने से उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में परेशानी होती है. बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए दुमका विद्युत विभाग के जीएम ने अधिकारियों और बिलिंग एजेंसी के साथ बैठक की और निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं को निर्धारित समय से बिल उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराए (GM Ordered to bills available consumers on time).
यह भी पढ़ें:झारखंड सरकार पर जमकर बरसे आप विधायक, कहा- यहां सबसे अधिक विद्युत उत्पादन फिर भी बिजली संकट
विद्युत विभाग के महाप्रबंधक राकेश प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीजीएम राजस्व विभाष चंद्र पाल समेत विद्युत विभाग के इंजीनियर के साथ साथ बिलिंग एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे. जीएम ने बिलिंग एजेंसी को शतप्रतिशित बिल कंज्यूमरों के घर तक पहुंचाने का निर्देश दिया है. जीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कई बिलिंग एजेंसी कंज्यूमरों तक बिल समय पर नहीं पहुंचा पा रहे है. बिल नहीं पहुंचने से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि 1200 कंज्यूमरों के लिए 1 ऊर्जा मित्र को रखा गया है. इसके बाद भी समय पर बिल नहीं पहुंच पा रहा है.