झारखंड

jharkhand

दुमका में नशे के सौदागरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 8 किलो गांजा बरामद

By

Published : Nov 2, 2020, 9:41 AM IST

Updated : Nov 2, 2020, 4:26 PM IST

दुमका जिले में पुलिस को गांजा कारोबार करने की गुप्त सूचना मिली. जिस पर पुलिस ने एक टीम का गठन करते हुए छापेमारी की, जिसमें 8 किलो गांजा को जब्त किया गया.

hemp-recovered-in-dumka
गांजा किया गया बरामद

दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरुआ गांव से पुलिस ने चार पैकेट गांजा जब्त किया है. इसका वजन लगभग 8 किलो है. इस मामले में पुलिस एक नाबालिग से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें-अवैध पटाखा भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, 4 गोदाम सील

एसपी अंबर लकड़ा को मिली थी जानकारी

दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि यह जानकारी मिली थी कि मुफस्सिल थाना के कुछ इलाकों में गांजा का कारोबार किया जा रहा है. लोगों को नशे की गर्त में ढकेला जा रहा है. इस सूचना पर डीएसपी विजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर सरुआ गांव के सुरेंद्र साह के घर छापेमारी कर यह कार्रवाई हुई. पुलिस इस मामले में यह जांच कर रही है कि इस मादक पदार्थ के कारोबार में मास्टरमाइंड कौन है.

Last Updated : Nov 2, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details