झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: संथाल परगना में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कमी, पठन-पाठन का काम प्रभावित - dumka news

संथाल परगना में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की काफी कमी है. जिसके कारण पठन-पाठन का संचालन सुचारू तरीके से नहीं हो पा रहा है. विभाग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

शिक्षा उपनिदेशक
शिक्षा उपनिदेशक

By

Published : May 27, 2020, 3:22 PM IST

दुमका: संथाल परगना में शिक्षा विभाग में अधिकारियों की काफी कमी है. जिसके कारण पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. पठन-पाठन का संचालन सुचारू तरीके से नहीं हो पा रहा है. संथाल परगना के जामताड़ा जिले में जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक दोनों पद रिक्त हैं. जबकि साहिबगंज में भी जिला शिक्षा अधीक्षक पद पर अतिरिक्त प्रभार में वहां के जिला शिक्षा पदाधिकारी हैं.

देखें पूरी खबर

ब्लॉक लेवल पर भी कमी

ब्लॉक लेवल पर शिक्षा विभाग के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का पद है. यह पद काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि स्कूलों का निरीक्षण करना कि उसमें पठन-पाठन सुचारू रूप से हो रहा है या नहीं ये उनकी जिम्मेदारी होती है. साथ ही साथ अन्य गतिविधियों पर नजर बनाए रखना पड़ता है. इस पद पर भी अधिकारियों के 40% पद रिक्त हैं.

शैक्षणिक व्यवस्था चलाने में हो रही परेशानी

संथाल परगना प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक राजकुमार प्रसाद सिंह ने बताया कि हमारे यहां शिक्षा विभाग के अधिकारियों की काफी कमी है. इससे शैक्षणिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने में परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर पर इन रिक्त पदों को भरने की कवायद चल रही है.

ये भी पढ़ें-लेवी की रकम को लेकर नक्सली संगठन में टूट, NIA के रडार पर रहने के बावजूद सक्रिय हैं टीपीसी के सदस्य

सरकार नहीं दिखा रही रुचि

मामले के संबंध में दुमका सांसद सुनील सोरेन का कहना है कि पूरे राज्य में अधिकारियों की काफी कमी है लेकिन झारखंड सरकार इस दिशा में तत्परता नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा कि जामताड़ा जिला हमारे लोकसभा क्षेत्र में है. लेकिन यहां जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा अधिकारी दोनों पद रिक्त हैं. इसे काफी परेशानी है. वे सरकार से बात इस दिशा में बात कर अधिकारियों की कमी को दूर करने का प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details