दुमका:जिले में कोविड-19 के संक्रमण लगातार बढ़ रहे हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बावजूद इसके कई जगह सुरक्षा मानकों का मखौल उड़ाया जा रहा है, लेकिन इससे बचने की जरुरत है.
सुरक्षा मानकों की धज्जियां
दुमका सांसद सुनील सोरेन के पहल पर ईसीएल ने पूरे दुमका नगर परिषद को सेनेटाइज करने के लिए सात लाख रुपये प्रदान किए. इस राशि से शहर और आसपास के इलाकों को सेनेटाइज किया जाना है. मामले में दुमका सांसद सुनील सोरेन ने बताया कि अभी शहरों को सेनेटाइज किया जाना है. इसके बाद प्रखंडों में सेनेटाइजेशन की बारी आएगी. दुमका में कई जगह कोरोना से बचने के जो सुरक्षा मापदंड है, उसका मखौल उड़ता नजर आ रहा है. खासतौर पर जिला मुख्यालय में अगर किसी संस्था ने प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा तो उसमें पहुंचने वाले लोगों को देखकर ऐसा लगता ही नहीं है कि कोरोना का प्रकोप छाया हुआ है. इस दौरान सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ती नजर आती हैं.