झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में ईस्ट जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी लेंगे भाग - dumka sports news

दुमका में ईस्ट जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. टूर्नामेंट में छह राज्यों के 150 खिलाड़ी शामिल होने पहुंचे. विधायक बसंत सोरेन ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है. साथ ही जिले में बैडमिंटन अकादमी शुरु करने की बात भी कही.

dumka news
dumka news

By

Published : Mar 29, 2022, 5:35 PM IST

दुमका: जिले में ईस्ट जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन दुमका विधायक बसंत सोरेन ने बैडमिंटन खेल कर किया. साथ ही जर्सी का अनावरण भी किया. इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. वहीं छह राज्य इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे. जिसमें झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 150 खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों में कुछ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के भी हैं.

इसे भी पढ़ें:शहीद एसपी अमरजीत बलिहार की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट, डीआईजी की अपील- भटके युवा मुख्यधारा में लौटें

मौके पर दुमका जिला बैडमिंटन संघ के संरक्षक सह संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल भी उपस्थित थे. उन्होंने प्रतियोगिता के फॉर्मेट की जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट में मेंस सिंगल, वीमेन सिंगल, मेंस डबल, वीमेंस डबल और मिक्स डबल के मैच होंगे.

देखें पूरी खबर

दुमका में होगा बैडमिंटन अकादमी:बसंत सोरेन ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दुमका के लिए यह सम्मान का विषय है कि ईस्ट जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट यहां आयोजित हो रहा है. इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभाओं को दिखाने और निखारने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द दुमका में बैडमिंटन अकादमी स्थापित की जाएगी. झारखंड सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए कृत संकल्पित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details