दुमकाः वैसे तो पूरे दुमका के ग्रामीण क्षेत्र में दुर्गापूजा की धूम है पर सदर प्रखंड के कड़हलबिल पहाड़ी के ऊपर आयोजित होने वाले दुर्गापूजा का अपना विशेष महत्व है. यहां आदिवासी संथाल समुदाय के सफा होड़ समाज द्वारा दुर्गापूजा का आयोजन होता है.
जीव हत्या वर्जित
कड़हलबिल पहाड़ी के ऊपर आयोजित होने वाले दुर्गापूजा में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल के संथाल समाज के लोग आते हैं. यहां की खासियत यह है कि यहां पर जीव हत्या पूरी तरह से वर्जित है. फूल, फल, अनाज देवी को चढ़ाया जाता है और बलि के रूप में कोहड़ा की बलि दी जाती है, जिसे लोग प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं.