झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dumka Youth Died: बंद पत्थर खदान के तालाब में डूबकर युवक की मौत - बंद पत्थर खदान के तालाब

दुमका में बंद पत्थर खदान के तालाब में डूबकर युवक की मौत हो गयी है. ये घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र (Shikaripada Police Station) के बेनागड़िया गांव की है. इस हादसे से गांव में सन्नाटा पसरा है.

Dumka Youth died by drowning in pond of closed stone quarry
दुमका

By

Published : Sep 2, 2022, 12:54 PM IST

दुमकाः जिला के शिकारीपाड़ा इलाके में स्थित बंद पत्थर खदान के तालाब में डूबकर सरकारी शिक्षक के 22 वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी (Youth died by drowning in pond) है. ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को तालाब से निकाला गया. हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें- देवघर में वज्रपात से तीन लोगों की मौत, दो अन्य भी झुलसे


दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र (Shikaripada Police Station) के बेनागड़िया गांव के बंद पत्थर खदान के पानी में डूबकर एक युवक की मौत (Dumka Youth died) हो गई है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कुमार गौरव भंडारी नित्यक्रिया के लिए शुक्रवार सुबह बंद पत्थर खदान की ओर गया था. गुरुवार से हो रही लगातार बारिश की वजह से खदान के आसपास की जमीन में फिसलन काफी थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे तालाब के गहरे पानी में डूब गया. गांव वालों को जैसे ही इस घटना का पता चला तो वो फौरन पत्थर खदान पहुंचे और गौरव को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

गांव में पसरा सन्नाटाः कुमार गौरव की मौत के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है. बताया जाता है कि वह काफी मिलनसार युवक था, उसकी मौत से गांव वाले काफी दुखी हैं. इधर शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस को इस हादसे की खबर लगने के बाद वह मौके पर पहुंच गई है. इसके अलावा आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. यहां बता दें कि दुमका में बंद पत्थर खदान में बारिश के मौसम में अक्सर पानी जमा हो जाता है. इसके साथ आसपास की जमीन भी में फिसलन हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details