दुमका: झारखंड पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election 2022) की वोटिंग की तिथि सामने है. प्रत्याशी अधिक से अधिक वोट पाने के लिए प्रचार-प्रसार में लगे हैं. झारखंड की उपराजधानी दुमका में पंचायत चुनाव के सभी चार चरणों के नामांकन का काम पूरा हो चुका है. प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इधर मतदाता भी अब काफी जागरूक हो गए हैं. वे ऐसे प्रत्याशी को जनप्रतिनिधि चुनना चाहते हैं जो उनके लिए काम करे, सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़े रहे.
किसी प्रलोभन में आकर नहीं, योग्य प्रत्याशी को अपना कीमती वोट देंगे दुमका के मतदाता
झारखंड पंचायत चुनाव में वोट के लिए प्रत्याशी प्रचार में लगे हैं, वहीं ग्रामीण मतदाता भी जागरूक नजर आ रहे हैं. मतदाताओं का कहना है कि वे लालच में वोट नहीं करने वाले हैं, बल्कि योग्य प्रत्याशी को ही वोट करेंगे.
इसे भी पढ़ें:देवघरः धमनी पंचायत का मुखिया प्रत्याशी धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, भेजा गया जेल
क्या कहते हैं मतदाता: ईटीवी भारत ने दुमका के सदर प्रखंड के केशियाबहाल गांव के मतदाताओं से बात की. इस गांव के अधिकांश लोग खेती बाड़ी कर अपनी आजीविका चलाते हैं. इस पंचायत में शुद्ध पेयजल, बेहतर स्वास्थ्य केंद्र, अच्छे विद्यालय और सिंचाई व्यवस्था की काफी कमी है. गांव के लोग अब तक के पंचायत प्रतिनिधि के काम से खुश नहीं हैं. वे कहते हैं प्रत्याशियों ने तो गांव में आना शुरू कर दिया है लेकिन, हमलोग उसी को अपना वोट देंगे जो योग्य होंगे, जो हमारे गांव की समस्या का समाधान करें. हमारे सुख-दुख में साथ हो. सबसे बड़ी बात यह है कि ये ग्रामीण अब जागरूक हो चुके हैं. उनका कहना है कि हम किसी प्रलोभन में नहीं आने वाले हैं. कोई भी लालच हमें डिगा नहीं सकता. हम बेहतर प्रत्याशी को चुनने जा रहे हैं.