झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: राशन डीलर की मनमानी से ग्रामीण परेशान, कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे जनप्रतिनिधि - Dumka latest news in hindi

दुमका के जामा प्रखंड अंतर्गत छैलापाथर पंचायत के हेमंतपुर गांव के डीलर सुरेश प्रसाद की मनमानी से ग्रामीण में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि 50 किलोग्राम चावल की जगह 44 किलोग्राम दिया जा रहा है. साथ ही लाभुकों को बार-बार लौटाया जा रहा है. इसके विरोध में प्रमुख बेनीफ्रेड मुर्मू एवं उप प्रमुख इन्द्रकांत यादव प्रखण्ड कार्यालय में धरने पर बैठ गए.

राशन डीलर की मनमानी
राशन डीलर की मनमानी

By

Published : May 5, 2020, 1:51 PM IST

Updated : May 5, 2020, 5:32 PM IST

दुमका: जामा प्रखंड अंतर्गत छैलापाथर पंचायत के हेमंतपुर गांव के डीलर सुरेश प्रसाद साह द्वारा ग्रामीणों को अनाज न देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को डीलर एवं आपूर्ति अधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रमुख बेनीफ्रेड मुर्मू एवं उप प्रमुख इन्द्रकांत यादव हेमंतपुर के लाभुकों के साथ प्रखण्ड कार्यालय में धरने पर बैठ गए.

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने प्रमुख एवं उपप्रमुख से शिकायत दर्ज कराते हुए डीलर पर मनमानी करने का आरोप लगाया था, कि जब लाभुक डीलर के पास चावल लेने जाते हैं और निर्धारित मात्रा में चावल देने की मांग करते हैं तो लोगों को धमकाने लगते हैं.

लाभुकों से कहा जाता कि जहां शिकायत करना है करो चावल इसी अनुपात में मिलेगा. लाभुकों का आरोप है कि 50 किलो के जगह 44 किलो अनाज दिया जाता है. साथ ही लाभुकों को बार-बार लौटाया जा रहा है.

ग्रामीणों की इस शिकायत पर प्रमुख बेनीफ्रेड मुर्मू एवं उप प्रमुख इन्द्रकांत यादव ने हेमंतपुर पहुंचकर राशन दुकान का निरीक्षण किया तो पाया कि कार्डधारी को 50 किलोग्राम चावल की जगह 44 किलोग्राम दिया जा रहा है.

इसके बाद वे वहीं बैठकर अपने सामने राशन वितरण कराने लगे. परंतु उप प्रमुख का कहना है कि दुकान से निकलते ही डीलर ने निर्धारित मात्रा में अनाज देना बंद कर दिया और कम अनाज देना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ेंःनिगरानी समिति के बावजूद नहीं मिलता लाभुकों को सही अनाज, परेशान लोगों ने किया सड़क जाम

वहीं हेमंतपुर के शिबू हांसदा, मोती लाल हांसदा, सहित बहुत से लाभुकों ने बताया कि मई माह का राशन अब तक नहीं बांटा गया है एवं बिना कार्डधारी वाले लाभुकों को राशन उपलब्ध नहीं कराया गया है.

उपप्रमुख ने बताया कि लॉकडाउन में रोजगार से वंचित ग्रामीणों का हक दिलाने एवं डीलर सुरेश साह एवं एमओ पर कार्रवाई के लिए प्रखण्ड कार्यालय में धरने पर बैठ गए हैं.

इस विषय पर प्रखंड विकास अधिकारी साधु चरण देवगम ने बताया कि सोमवार को प्रमुख एवं उपप्रमुख ने छैला पाथर पंचायत के हेमंतपुर गांव के डीलर सुरेश साह के विरुद्ध लाभुकों को परेशान करने एवं कम अनाज देने की शिकायत की है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 115, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1389 की गई जान

इस पर दोनो जन प्रतिनिधियों को त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, लेकिन दोनों ही लाभुकों के साथ प्रखण्ड कार्यालय पर धरने पर बैठ गए और प्रभारी एमओ को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की हैं.

उक्त जानकारी प्राप्त होने के उपरांत बिना विलंब किये एमओ सखी चन्द्र दास के साथ घटनास्थल पर राशन दुकान की जांच पड़ताल की गई और सामने बैठकर लाभुकों को सही मात्रा में अनाज वितरण कराया.

जांच के क्रम में 130 किलोग्राम चावल कम पाया गया जिससे तीन परिवार को तत्काल राशन नहीं मिला सका. एवं वंचित लाभुकों को राशन देने निर्देश दिए गए है. उन्होंने कहा कि जांच में पाए गए तथ्यों एवं दोनो प्रतिनिधि की मांग को कार्रवाई के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी एल्बर्ट बिलुंग को भेज दिया गया है.

इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य मोलिद्र मराण्डी, किशोनी टुडू, शिबू हांसदा, गुलाबी देवी, सुकुरमुनी मुर्मू, लदया हांसदा, मोतीलाल हांसदा, पेके मुर्मू, देबू मुर्मू, अनीता हेम्ब्रम, किशोनी हांसदा,सुनामुनी सोरेन आदि ग्रामीण शामिल थे.

Last Updated : May 5, 2020, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details