दुमका: जामा प्रखंड अंतर्गत छैलापाथर पंचायत के हेमंतपुर गांव के डीलर सुरेश प्रसाद साह द्वारा ग्रामीणों को अनाज न देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को डीलर एवं आपूर्ति अधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रमुख बेनीफ्रेड मुर्मू एवं उप प्रमुख इन्द्रकांत यादव हेमंतपुर के लाभुकों के साथ प्रखण्ड कार्यालय में धरने पर बैठ गए.
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने प्रमुख एवं उपप्रमुख से शिकायत दर्ज कराते हुए डीलर पर मनमानी करने का आरोप लगाया था, कि जब लाभुक डीलर के पास चावल लेने जाते हैं और निर्धारित मात्रा में चावल देने की मांग करते हैं तो लोगों को धमकाने लगते हैं.
लाभुकों से कहा जाता कि जहां शिकायत करना है करो चावल इसी अनुपात में मिलेगा. लाभुकों का आरोप है कि 50 किलो के जगह 44 किलो अनाज दिया जाता है. साथ ही लाभुकों को बार-बार लौटाया जा रहा है.
ग्रामीणों की इस शिकायत पर प्रमुख बेनीफ्रेड मुर्मू एवं उप प्रमुख इन्द्रकांत यादव ने हेमंतपुर पहुंचकर राशन दुकान का निरीक्षण किया तो पाया कि कार्डधारी को 50 किलोग्राम चावल की जगह 44 किलोग्राम दिया जा रहा है.
इसके बाद वे वहीं बैठकर अपने सामने राशन वितरण कराने लगे. परंतु उप प्रमुख का कहना है कि दुकान से निकलते ही डीलर ने निर्धारित मात्रा में अनाज देना बंद कर दिया और कम अनाज देना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ेंःनिगरानी समिति के बावजूद नहीं मिलता लाभुकों को सही अनाज, परेशान लोगों ने किया सड़क जाम
वहीं हेमंतपुर के शिबू हांसदा, मोती लाल हांसदा, सहित बहुत से लाभुकों ने बताया कि मई माह का राशन अब तक नहीं बांटा गया है एवं बिना कार्डधारी वाले लाभुकों को राशन उपलब्ध नहीं कराया गया है.