झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तेजाब के हमले से तीन लोग झुलसे, गोशाला बनाने को लेकर हुआ था दो पक्षों में विवाद

दुमका के कोरदाह गांव में शनिवार (1 अप्रैल) की देर रात गौशाला बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तेजाब से हमला कर दिया. जिसमें तीन लोग झुलस गए.

Dumka Acid Attack
दुमका कोरदाह गांव तेजाब हमला

By

Published : Apr 2, 2023, 10:31 PM IST

दुमका:सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोरदाह गांव में शनिवार (1 अप्रैल) की देर रात मामूली विवाद में तीन लोगों पर तेजाब फेंक दिया गया. तीनों इस घटना में झुलस गए. दरअसल कोरदाहा गांव में गौशाला बनाने को लेकर दो गुटों में मामूली विवाद हो गया था. विवाद मारपीट में बदल गया. एक गुट ने दूसरे गुट पर अचानक तेजाब से हमला कर दिया. जिससे एक लड़की सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराने के बाद आज सरैयाहाट थाना में तेजाब कांड का मामला दर्ज हुआ है.

ये भी पढ़ें:'भूखे पेट हमें नहीं लेनी ट्रेनिंग, वापस जाना है घर', कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षण ले रही छात्राओं ने थाने में की शिकायत

बेहतर इलाज के लिए बेटी देवघर रेफर:इसमें निरंजन यादव एवं उनकी 14 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी झुलस गई है. तेजाब फेंकने के बाद भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो सभी लोगों ने रॉड और लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इस मारपीट में निरंजन यादव का पुत्र सुजीत कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उसके सिर और हाथ में चोट लगी है. रॉड लगने की वजह से सुजीत का एक हाथ भी टूट गया है. सभी घायलों का इलाज सरैयाहाट के सीएचसी में चल रहा है. तेजाब से झुलसने पर निरंजन यादव और उनकी बेटी खुशबू कुमारी को चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया.

क्या है पूरा मामला:घटना के संबंध में घायल निरंजन ने बताया कि वे अपने घर के बगल में गौशाला बना रहे थे. बगल के उक्त आरोपियों मुन्ना साह, खुशबू देवी, गुली साह, देवंती देवी एवं भागू साह ने विरोध करते हुए मारपीट करने लगे. उक्त लोगों ने अपने ज्वेलरी की दुकान से तेजाब लेकर निकाले और उनके एवं परिवार पर फेंक दिया. संयोग से परिवार के अन्य सदस्य बाल-बाल बच गए. आरोपियों ने जान मारने की नीयत से मारपीट कर घायल कर दिया. जिसमें सभी घायलों का सीएचसी में इलाज कर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. इस मामले में थाना में आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है. वहीं दूसरे पक्ष से मुन्ना साह ने भी मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details