दुमका: जैक 10वीं बोर्ड की परीक्षा में दुमका के मसलिया प्रखंड के सौरभ कुमार पाल ने राज्य भर में दूसरा स्थान हासिल किया है. सौरभ ने परीक्षा में 97.8 % अंक प्राप्त किया है. सौरभ के पिता मनोज कुमार पाल किसान हैं और माता मंजू देवी गृहिणी हैं . सौरभ कुमार पाल मसलिया प्रखंड के उच्च विद्यालय हथियापाथर का छात्र है. सौरभ ने कड़ी मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की है.
जैक बोर्ड 10वीं की परीक्षा में दुमका का छात्र सौरभ कुमार पाल झारखंड में सेकेंड टॉपर, कड़ी मेहनत और लगन से पायी सफलता - घर में रहकर ही पढ़ाई करता था
कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और कोई भी बाधा प्रतिभा को आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती. यह बात दुमका के सौरभ कुमार पाल ने सच कर दिखाया है. उसने विषम परिस्थितियों में अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बदौलत जैक 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पूरे राज्य में सौरभ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
सौरभ के रिजल्ट पर माता-पिता और शिक्षकों ने जतायी खुशीःवहीं सौरभ की इस उपलब्धि पर उसके मात-पिता और बड़े भाई काफी प्रसन्न हैं. वहीं उच्च विद्यालय हथियापाथर के तमाम शिक्षकों ने भी सौरभ के बेहतरीन रिजल्ट पर खुशी जताने हुए आगे की पढ़ाई के लिए शुभकामनाएं दी हैं. शिक्षकों ने कहा कि सौरभ काफी होनहार और मेहनती छात्र है. हम सभी को उम्मीद थी कि सौरभ परीक्षा में बेहतर करेगा.
बड़े भाई से पढ़ाई में लेता था मदद:सौरभ के पिता मनोज कुमार पाल आर्थिक रूप से ज्यादा मजबूत नहीं हैं. वहीं हथियापाथर जैसे छोटे गांव में न तो बेहतर शैक्षणिक माहौल है और न ही किसी तरह का कोचिंग सेंटर है. इसलिए सौरभ अपने बड़े भाई की मदद से घर में रहकर ही पढ़ाई करता था. सौरभ का बड़ा भाई संजय कुमार पाल वर्तमान में प्रतियोगिता की तैयारी घर में रहकर कर रहे हैं. परीक्षा के कुछ दिन पहले सौरभ ने यू-ट्यूब के माध्यम से भी पढ़ाई की थी.
इंजीनियर बनना चाहता है सौरभ: सौरभ अब 10वीं के बाद दुमका के एसपी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहता है. उसकी रुचि साइंस में है. वह आगे की पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहता है. साथ ही उसने आगे की पढ़ाई के लिए सरकार से आर्थिक सहयोग की इच्छा जाहिर की है.