झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आदिम जनजाति पहाड़िया समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश, दुमका एसपी ने की पहल, दी योजनाओं की जानकारी - दुमका न्यूज

SP counseled youth of primitive tribe Pahadia. आदिम जनजाति पहाड़िया समाज के युवा पढ़कर लिखकर अच्छा मुकाम हासिल करें, इसके लिए दुमका एसपी ने सराहनीय पहल की है. उन्होंने युवाओं की काउंसिलिंग की, पढ़ाई के महत्व को बताया.

Dumka SP counseled youth of primitive tribe Pahadia community
Dumka SP counseled youth of primitive tribe Pahadia community

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 22, 2023, 4:49 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 4:57 PM IST

आदिम जनजाति पहाड़िया समाज के युवाओं की काउंसिलिंग

दुमकाः आदिम जनजाति पहाड़िया समाज के उत्थान के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. उन्हें खाद्यान्न, आवास और अन्य कई सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. अब दुमका के पहाड़िया समाज के युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर ऊंचे पदों पर पहुंचे, अच्छा मुकाम हासिल करें, समाज़ में इनका भी नाम हो, इसका बीड़ा दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने उठाया है.

क्या है पूरा मामलाःदुमका में आदिम जनजाति पहाड़िया समाज में शिक्षा की स्थिति काफी बदहाल है. इसे देखते हुए दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने एक सकारात्मक पहल की है. इस बाबत एसपी ने दुमका के अलग-अलग संस्थानों में पढ़ रहे पहाड़िया समाज के लगभग डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं को एकत्रित किया. एसपी ने उन्हें आगे बढ़ने की टिप्स दी. उन्हें समझाया कि आपको उच्च शिक्षा प्राप्त कर अच्छा मुकाम हासिल करना है. इसके लिए किस ढंग से तैयारी करनी है, कौन सी पुस्तकें पढ़नी चाहिए, समय प्रबंधन कैसे करें, इंटरनेट का प्रयोग किस प्रकार और कितना हो, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आपको किन चीजों से बचना है. इस मौके पर दुमका के जिला कल्याण पदाधिकारी और जिला नियोजन पदाधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने भी छात्र-छात्राओं को समझाया कि सरकार आपके लिए शिक्षा के क्षेत्र में किस तरह की कल्याणकारी योजनाएं चला रही है.

एसपी ने दिया भरोसा, कोई भी हो जरूरत तो आकर सीधे मिलेःइस करियर काउंसलिंग का रोचक प्रसंग यह भी रहा कि मौजूद छात्र - छात्राओं से जब यह जानने का प्रयास किया गया कि आपके माता-पिता ने कितनी शिक्षा प्राप्त की है तो पता चला कि सिर्फ दो छात्र के माता-पिता मैट्रिक पास हैं. यह जानकर एसपी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को समझाया कि अब आप खुद समझे कि आपका समाज कहां है और आपको पढ़ना कितना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आप पढ़-लिखकर अपना विकास तो करें ही साथ ही साथ समाज को भी आगे लाने में अपना योगदान दें. उन्होंने कहा कि इन्हें आगे लाने के लिए सरकार तो प्रयास कर ही रही है, हमारा भी कर्तव्य है कि अपनी ड्यूटी के साथ हम सामाजिक दायित्व को भी समझें और इनका उत्थान करें. उन्होंने छात्र-छात्राओं को भरोसा दिया कि आपको कहीं कोई परेशानी है या फिर पढ़ाई लिखाई में ऐसी कोई जरूरत है जिसकी पूर्ति नहीं हो पा रही है तो सीधे मुझसे आकर मिले.

ये भी पढ़ेंः

गिरिडीह SP सर की क्लास, बच्चों से पूछा क्या बनोगे, बताया साइबर क्राइम से बचने के गुर

Last Updated : Dec 22, 2023, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details