दुमकाः आदिम जनजाति पहाड़िया समाज के उत्थान के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. उन्हें खाद्यान्न, आवास और अन्य कई सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. अब दुमका के पहाड़िया समाज के युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर ऊंचे पदों पर पहुंचे, अच्छा मुकाम हासिल करें, समाज़ में इनका भी नाम हो, इसका बीड़ा दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने उठाया है.
क्या है पूरा मामलाःदुमका में आदिम जनजाति पहाड़िया समाज में शिक्षा की स्थिति काफी बदहाल है. इसे देखते हुए दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने एक सकारात्मक पहल की है. इस बाबत एसपी ने दुमका के अलग-अलग संस्थानों में पढ़ रहे पहाड़िया समाज के लगभग डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं को एकत्रित किया. एसपी ने उन्हें आगे बढ़ने की टिप्स दी. उन्हें समझाया कि आपको उच्च शिक्षा प्राप्त कर अच्छा मुकाम हासिल करना है. इसके लिए किस ढंग से तैयारी करनी है, कौन सी पुस्तकें पढ़नी चाहिए, समय प्रबंधन कैसे करें, इंटरनेट का प्रयोग किस प्रकार और कितना हो, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आपको किन चीजों से बचना है. इस मौके पर दुमका के जिला कल्याण पदाधिकारी और जिला नियोजन पदाधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने भी छात्र-छात्राओं को समझाया कि सरकार आपके लिए शिक्षा के क्षेत्र में किस तरह की कल्याणकारी योजनाएं चला रही है.