दुमकाःदुमका पुलिस की गिरफ्त में आया छिनतई का आरोपी ओडिशा का चंदन राव तीन दिन पूर्व तीन दिसंबर की शाम धनबाद के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड से फरार हो गया था. जिले के एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने मामले में संज्ञान लेते हुए अपराधी चंदन राव की निगरानी में तैनात हवलदार सुनीन कुमार और सिपाही अशोक कुमार महतो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
एसपी ने दो पुलिस कर्मियों को किया निलंबितः दरअसल, हंसडीहा थाना की पुलिस ने छिनतई के आरोप में दो दिसंबर 2023 को जसीडीह के एक मकान से ओडिशा के जाजपुर जिले के चंदन राव को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान चंदन पुलिस से बचने के लिए तीन मंजिला मकान की छत से कूद गया था. जिसमें उसके पैर में चोट आई थी. दुमका स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के बाद उसे रात को ही बेहतर इलाज के लिए धनबाद अस्पताल रेफर कर दिया गया था. वहां के कैदी वार्ड में पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा था. हंसडीहा थाना में पदास्थापित हवलदार सुनीन कुमार और अशोक महतो को उसपर नजर रखने के लिए तैनात किया गया था.
तीन दिसंबर को धनबाद के अस्पताल से कैदी हुआ था फरारः तीन दिसंबर की शाम कैदी चंदन राव अस्पताल में दो पुलिस कर्मियों को चकमा देकर वार्ड से फरार हो गया था. इस संबंध में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि अपराधी के अस्पताल से भागने के मामले में दोनों पुलिसकर्मियों की लापरवाही दिखी है. ऐसी लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. इसलिए तत्काल प्रभाव से दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
एसपी ने कोर्ट परिसर का किया निरीक्षणः दुमका कोर्ट परिसर की सुरक्षा के मद्देनजर जिले के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार और एसडीओ कौशल कुमार ने परिसर का सघन निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. अधिकारियों ने परिसर की दीवार के समीप चाय की दुकान देखकर कोर्ट प्रभारी अरविंद कुमार को तत्काल दुकान हटवाने का निर्देश दिया. इसके बाद डीएलएसए के सचिव विश्वनाथ भगत और रजिस्टार के साथ कोर्ट परिसर का जायजा लिया.