झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित लाइन होटल में छापेमारी, ट्रकों से अवैध वसूली से संबंधित रजिस्टर जब्त - dumka news

दुमका एसडीओ ने झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित एक लाइन होटल में छापेमारी की. ऑडियो वायरल मामले को लेकर यह कार्रवाई की गई. होटल से काफी मात्रा में शराब जब्त किए गए,

Dumka SDO raided Line Hotel
Dumka SDO raided Line Hotel

By

Published : Jun 5, 2023, 9:33 AM IST

कौशल कुमार, एसडीओ

दुमकाः रविवार की शाम दुमका एसडीओ कौशल कुमार ने झारखंड-बिहार की सीमा पर हंसडीहा थाना क्षेत्र में स्थित एक लाइन होटल में छापेमारी की. इस होटल छापेमारी में काफी मात्रा में शराब तो जब्त किया ही गया. इसके साथ ही साथ कई ऐसे रजिस्टर भी बरामद हुए, जिससे इस बात का संकेत मिल रहा है कि माफियाओं द्वारा ट्रकों से इस होटल के मालिक के माध्यम से वसूली की जा रही थी.

ये भी पढ़ेंः दुमका एसपी ने हंसडीहा थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर, ट्रक मालिक से बातचीत का ऑडियो हुआ था वायरल

वायरल ऑडियो में होटल का नाम आया था सामनेःदरअसल दुमका में एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें स्टोन चिप्स लदे बिहार के एक ट्रक से हंसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के द्वारा 40 हजार रुपये लेने की बात वायरल हो रही थी. यह बातचीत बिहार के पंकज सिंह नामक ट्रक ओनर एसोसिएशन से जुड़े व्यक्ति और हंसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का बताया गया था.

हालांकि इस ऑडियो की जांच और आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है पर इस ऑडियो में लाइन होटल का नाम भी लिया जा रहा था कि अवैध वसूली का तार वहां से भी जुड़ा हुआ है. ऐसे में एसडीओ ने मामले की जांच के लिए उक्त लाइन होटल में छापेमारी की. छापेमारी में काउंटर के पास ही काफी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई. जबकि इस होटल को शराब रखने का कोई लाइसेंस नहीं है. होटल के सभी अलमीरा को जब खंगाला गया तो उसमें कुछ रजिस्टर बरामद हुए, जिसमें स्टोन चिप्स लदे ट्रकों से वसूली करने का लेखा-जोखा दर्ज था. एसडीएम कौशल कुमार ने जब्त किए गए सभी रजिस्टर को जांच के लिए रख लिया है.

क्या कहते हैं एसडीओःइस पूरे मामले पर दुमका एसडीओ कौशल कुमार ने कहा कि स्टोन चिप्स लदे एक ट्रक से पुलिस के द्वारा जो रुपए लेने लेन-देन का वीडियो ऑडियो वायरल हुआ था, उसी में इस सिंह बिहार लाइन होटल का भी नाम लिया जा रहा था. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर हमने यहां छापेमारी की है. जो भी रजिस्टर बरामद हुए हैं उसकी बारीकी से जांच की जाएगी और जो भी दोषी होंगे उस पर कड़ी कार्रवाई होगी. जहां तक शराब जब्ती की बात है इसके लिए उत्पाद विभाग को खबर कर दिया गया है. साथ ही होटल के भोजन की भी जांच फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर करेंगे. इस तरह के अनैतिक धंधे चलाने वाले इस लाइन होटल को सील करने की दिशा में भी कार्रवाई की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details