झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका के लोगों को सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात, सांसद सुनील सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Jharkhand news in Hindi

झारखंड की उपराजधानी दुमका के लोगों सुपरफास्ट दुमका-रांची ट्रेन की सौगात मिली है. दुमका सांसद सुनील सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रांची के लिए रवाना किया. अब दुमका से रांची तक के सफर में लोगों को सहूलियत मिलेगी.

Dumka Ranchi train
Dumka Ranchi train

By

Published : Mar 4, 2022, 7:53 AM IST

Updated : Mar 4, 2022, 10:07 AM IST

दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका के लोगों को सुपरफास्ट ट्रेन की नई सौगात मिली है. यह नई ट्रेन (Dumka-Ranchi Train) राज्य की उपराजधानी से राजधानी तक का सफर तय करेगी. दुमका सांसद सुनील सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रांची के लिए रवाना किया.

इसे भी पढ़ें:देश में चलेंगी 7 बुलेट ट्रेन, जल्द तैयार होगी सर्वेक्षण और परियोजना रिपोर्ट

दरअसल, दुमका से राजधानी रांची के लिए एकमात्र रांची-दुमका इंटरसिटी ट्रेन (Ranchi-Dumka Intercity Train) चलती थी. ऐसे में दुमका के लोग लंबे समय से नए ट्रेन की मांग कर रहे थे, दुमका सांसद सुनील सोरेन भी इसके लिए काफी दिनों से प्रयास कर रहे थे, जिसका रिजल्ट आखिर मिल ही गया. दुमका-रांची ट्रेन (ट्रेन संख्या 03761) की शुरुआत की गई. दुमका-रांची ट्रेन (Dumka-Ranchi Train) सुबह 3:30 बजे दुमका से खुलेगी और 12:25 बजे दिन में रांची पहुचेगी. दुमका-रांची ट्रेन सेवा शुरू होने से यहां के लोगो को काफी सहूलियत होगी. जिससे अब यहां के लोगों को रांची जाने के लिए शाम का इंतजार नहीं करना होगा, अब वे दिन में भी रांची तक का सफर तय कर पाएंगे.

देखें वीडियो



क्या कहते हैं सांसद: सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि दुमका झारखंड की उपराजधानी है. राज्य की राजधानी रांची को जोड़ने के लिए यह ट्रेन काफी महत्वपूर्ण होगी. इससे दुमका रेलवे स्टेशन को भी काफी सुविधा मिलने जा रही है. उन्होंने कहा बहुत जल्द ही दुमका रेलवे में इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा हो जाएगा. साथ ही दुमका से दिल्ली तक भी ट्रेन सेवा लाने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे दुमका से दिल्ली तक का सफर भी आसान होगा.

Last Updated : Mar 4, 2022, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details