दुमका:जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के खड़ीपहाड़ी गांव में शनिवार को फूलमणि रानी नाम की महिला की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने फूलमणि के पति पूरन देहरी को गिरफ्तार कर लिया है. शिकारीपाड़ा थाने के एसआई सचिन ने बताया कि हत्या के बाद पुलिस ने मामले की जांच की जिसमें ये पाया गया कि फूलमणि की हत्या में उसके पति की संलिप्तता है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:Whats App Fraud: साइबर ठगी का नया टूल बना व्हाट्सएप, लापरवाही पड़ सकती है भारी
शनिवार को फूलमणि का शव घर के ही एक कमरे से बरामद किया गया था, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. मृतका का चेहरा काला पड़ा हुआ था जिसे देखने से ही ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने उसकी हत्या कर दी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और जांच में जुट गई. शिकारीपाड़ा थाना पुलिस ने अगल-बगल के लोगों से बात की तो पता चला कि फूलमणि और उसके पति के बीच हर दिन लड़ाई झगड़ा होता था. दोनों अक्सर लड़ते झगड़ते रहते थे. गांववालों ने आरोप लगाया कि महिला के पति पूरन ने उसकी हत्या कर दी है.
गांववालों से पूछताछ और बाकी तफ्तीश के बाद शिकारीपाड़ा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पूरन देहरी को गिरफ्तार कर लिया. शिकारीपाड़ा थाने के एसआई सचिन ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.