दुमका: नगर थाना क्षेत्र के कुम्हारपाड़ा इलाके से 3 दिन पूर्व दो जनवरी को दो लड़के मो. शामू और वाहिद अंसारी गायब हो गए थे. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो जानकारी प्राप्त हुई कि दोनों बच्चे पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के कटुआ रेलवे स्टेशन के जीआरपी के पास है.
पश्चिम बंगाल से रेस्क्यू
नगर थाना की ओर से पुलिस टीम को पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया गया. इधर जीआरपी ने दोनों बच्चों को स्थानीय जन कल्याण समिति को सौंप दिया था. दुमका पुलिस दोनों बच्चों को दुमका ले आई है और उनके परिजनों को सौंप दिया.