दुमकाः ओडिशा से आकर जिले में लोगों के गाड़ी की डिक्की तोड़कर समान उड़ाने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनका नाम आवला गंगा और कृष्णा है. ये ओडिसा के जाजपुर और गंजाम जिले के निवासी हैं. इन चोरों ने एक व्यवसायी की गाड़ी की डिक्की तोड़ लाखों की चोरी की थी.
बताया जा रहा है कि इन दोनों ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर शनिवार रात शिकारीपाड़ा बाजार के एक आभूषण व्यवसायी की गाड़ी की डिक्की तोड़ लगभग 3 लाख की नकदी और आभूषण उड़ा लिये थे. वहीं, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए, तीन में दो चोर को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने इनके पास से डिक्की तोड़ने के औजार और 5 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं. अंधेरे का फायदा उठा कर एक अन्य अपराधी अधिकांश नकदी और जेवर लेकर भाग गया. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों से पूछताछ की, जिसके बाद सारा मामला सामने आया है. वहीं, फरार अपराधी की खोज जारी है.