झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलक झपकते बाइक की डिक्की कर देते थे साफ, ओडिशा से आकर झारखंड में करते थे वारदात - ओडिसा के दो चोरों को गिरफ्तार

दुमका पुलिस ने लोगों के गाड़ी की डिक्की तोड़ लाखों की चोरी करने वाले ओडिशा के दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि घटना में तीन लोग शामिल थे, फिलहाल एक अन्य चोर फरार है. पुलिस फरार चोर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

गिरफ्तार अपराधियों के साथ पुलिस

By

Published : Aug 18, 2019, 1:15 PM IST

दुमकाः ओडिशा से आकर जिले में लोगों के गाड़ी की डिक्की तोड़कर समान उड़ाने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनका नाम आवला गंगा और कृष्णा है. ये ओडिसा के जाजपुर और गंजाम जिले के निवासी हैं. इन चोरों ने एक व्यवसायी की गाड़ी की डिक्की तोड़ लाखों की चोरी की थी.

देखें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि इन दोनों ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर शनिवार रात शिकारीपाड़ा बाजार के एक आभूषण व्यवसायी की गाड़ी की डिक्की तोड़ लगभग 3 लाख की नकदी और आभूषण उड़ा लिये थे. वहीं, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए, तीन में दो चोर को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने इनके पास से डिक्की तोड़ने के औजार और 5 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं. अंधेरे का फायदा उठा कर एक अन्य अपराधी अधिकांश नकदी और जेवर लेकर भाग गया. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों से पूछताछ की, जिसके बाद सारा मामला सामने आया है. वहीं, फरार अपराधी की खोज जारी है.

ये भी पढ़ें-BCCL के निजी वाहन मालिकों ने की हड़ताल पर जाने की घोषणा, एग्रीमेंट रिनुअल की कर रहे मांग

क्या कहते हैं एसडीपीओ

दुमका एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि इस गिरोह के द्वारा और भी कई घटनाओं का अंजाम दिया गया है. जिसकी पड़ताल की जा रही है. फरार एक अन्य अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details