दुमका:जिले की नगर थाना पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद हुई है. बाइक कुछ दिन पहले ही नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित एक घर से चोरी की गई थी. गिरफ्तार दोनों युवक शहर के गांधीनगर मुहल्ले के रहने वाले राजा सिंह और सेकड़ू मुसहर हैं.
दुमकाः पुलिस के हत्थे चढ़े दो बाइक चोर, चोरी की एक बाइक बरामद - दुमका चोरी की खबर
दुमका पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद हुई है. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. आरोपियों का पूर्व में चोरी का इतिहास रहा है.
दुमका पुलिस ने दो बाईक चोरों को किया गिरफ्तार
सीसीटीवी से मिली गिरफ्तारी में मदद
दोनों युवक पहले भी बाइक और मोबाइल चोरी में जेल जा चुके हैं. पालोजोरी थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के मामले में ये गिरफ्तार हुए थे और कुछ दिन पहले ही जेल से छूटे थे. दरअसल मेन रोड स्थित एक घर से कुछ दिन पहले जब बाइक की चोरी हुई तो सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाला और दोनों युवकों की पहचान की गई. पुलिस ने राजा के घर में दबिश डाली तो वहां से बाइक बरामद हुई.