दुमका:कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में दो जून को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें सैकड़ों लोगों की जान गई है. इसमें बहुत सारे लोग ऐसे भी होंगे, जिन्होंने इसी ट्रेन से जाने का प्रोग्राम बनाया होगा, पर किसी कारणवश उनकी यात्रा स्थगित हो गई होगी. इसी में से एक हैं दुमका के पुलिस लाइन रोड एलआईसी कॉलोनी निवासी जॉन फेलिक्स. जॉन का रिजर्वेशन कंफर्म नहीं हुआ था. इस कारण वे कोरोमंडल एक्सप्रेस से नहीं जा सके. बाद में वे हवाई जहाज से चेन्नई पहुंचे हैं. अब जब यह ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई तो वह ईश्वर का शुक्रिया अदा कर रहे हैं कि रिजर्वेशन कंफर्म नहीं हुआ था.
Odisha Train Tragedy: दुमका के जॉन फेलिक्स का भाग्य ने दिया साथ तो कोरोमंडल एक्सप्रेस में रिजर्वेशन नहीं हुआ कन्फर्म, अब ईश्वर का कर रहे शुक्रिया अदा - Man Saved From Becoming Victim Of Train Accident
ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है. कोरोमंडल एक्सप्रेस भी यहां दुर्घटनाग्रस्त हुई है. इस ट्रेन में दुमका का एक शख्स सफर करनेवाला था, लेकिन टिकट कन्फर्म नहीं होने के कारण ट्रेन यात्रा कैंसिल कर दी. अब इस भीषण रेल दुर्घटना के बाद शख्स ईश्वर का धन्यवाद कर रहा है.
जॉन फेलिक्स का कोरोमंडल एक्सप्रेस में टिकट नहीं हुआ था कन्फर्मःआमतौर पर जब ट्रेन में रिजर्वेशन कंफर्म नहीं होता है तो लोग काफी निराश होते हैं. यात्रा में उन्हें काफी परेशानी होती है. कभी-कभी सफर को कैंसिल भी करना पड़ता है, लेकिन दुमका के एलआईसी कॉलोनी के रहने वाले 44 वर्षीय जॉन फेलिक्स का कोरोमंडल एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कंफर्म नहीं होना सौभाग्य की बात हुई. जॉन फेलिक्स ने स्लीपर क्लास में अपना टिकट लिया था, जो वेटिंग में ही रह गया था. वे दुमका से कोलकाता इस आस में पहुंच गए कि टिकट कंफर्म हो जाएगा, लेकिन चार्ट जब कंप्लीट हुआ तो उनका टिकट वेटिंग में ही रह गया. उन्हें जाना आवश्यक था इसलिए उन्होंने हवाई जहाज का टिकट कटा लिया और सुरक्षित चेन्नई पहुंच गए.
जॉन फेलिक्स ने ईश्वर का किया धन्यवाद :कोरोमंडल एक्सप्रेस में टिकट कन्फर्म नहीं होने पर फ्लाइट से सकुशल चेन्नई पहुंचने वाले जॉन फेलिक्स कहते हैं कि ईश्वर की कृपा है कि सुरक्षित हूं. उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता और मित्रों की दुआओं का फल है कि मैं बच गया. साथ ही उन्होंने कोरोमंडल एक्सप्रेस में दुर्घटना का शिकार हुए लोगों के प्रति भी संवेदना जताती और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से कामना की है.