दुमकाः झारखंड में नगर निकाय चुनाव की तिथियों की घोषणा भले ही नहीं हुई हो, लेकिन प्रत्याशी अभी से ही ताल ठोकने लगे हैं. ताजा मामला दुमका नगर परिषद का है. जहां दो बार से उपाध्यक्ष रहे विनोद लाल ने इस बार अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की घोषणा की (Claim For The Post Of President) है. उन्होंने अपने आवास पर प्रेस काॅन्फ्रेंस कर यह जानकारी साझा की है.
दुमका नगर परिषद उपाध्यक्ष ने ठोकी ताल, कहा- अब अध्यक्ष बन करना चाहता हूं जनता की सेवा - अध्यक्ष पद के लिए ठोका दावा
नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही प्रत्याशी ताल ठोकने लगे हैं. इसी क्रम में दुमका नगर परिषद (Dumka Municipal Council) के वर्तमान उपाध्यक्ष विनोद लाल ने इस बार अध्यक्ष पद के लिए दावा ठोका है. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष बन कर जनता की सेवा करना चाहता हूं.
विनोद लाल पहली बार वर्ष 2013 में बने थे उपाध्यक्षः दुमका नगर परिषद के वर्तमान उपाध्यक्ष विनोद लाल (Dumka Municipal Council Vice President) वर्ष 2013 में पहली बार उपाध्यक्ष बने थे. कुल मिलाकर दो बार उपाध्यक्ष रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह अफवाह उड़ाई जा रही थी कि मैं बीमार हूं और इस बार चुनाव नहीं लड़ूगा, लेकिन ऐसी बात नहीं है. मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और इस बार अध्यक्ष के पद पर चुनाव लड़ूंगा.
उपाध्यक्ष काे निर्णय लेने की स्वतंत्रता नहींः वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में विनोद लाल ने कहा कि भले ही मैं वर्ष 2013 से अब तक दुमका नगर परिषद (Dumka Municipal Council) का उपाध्यक्ष रहा हूं, पर इस दौरान मेरे हाथ बंधे रहे. उपाध्यक्ष का पद नाम मात्र का होता है. उन्हें किसी तरह का निर्णय लेने की स्वतंत्रता नहीं रहती है. उन्होंने कहा कि जब भी मैंने अपने बूते कोई निर्णय लिया तो उसका विरोध हुआ और योजना धरातल पर नहीं उतर सकी.
अध्यक्ष बनकर जनता की सेवा करने की जताई इच्छाः दुमका नगर परिषद के वर्तमान उपाध्यक्ष विनोद लाल ने कहा कि इसलिए मैं चाहता हूं कि अध्यक्ष बनकर जनता की सेवा करूं. उन्होंने कहा कि अगर जनता मुझे अध्यक्ष बनाती है तो जनता की तमाम आकांक्षाओं को मैं पूरा करूंगा. क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देना चाहता हूं.