दुमका: कोरोना के इस दौर में सब परेशान है. दुमका में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. दुमका के सांसद सुनील सोरेन ने कोरोना से बचाव के लिए एसपी कोल माइंस के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर मदद का आग्रह किया है.
दुमका सांसद सुनील सोरेन ने लिखा पत्र ये भी पढ़े- स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताहः माइकिंग के जरिए पुलिस ने लोगों से की अपील, गाइडलाइन अनुपालन को लेकर चेताया
दुमका सांसद सुनील सोरेन ईसीएल कोलियरी अन्तर्गत एसपी कोल माइंस चितरा, देवघर के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर कोविड-19 से बचाव के लिए मदद का आग्रह किया है. सांसद ने अपने पत्र में लिखा है कि 'मेरे दुमका लोकसभा क्षेत्र समेत पूरे झारखंड राज्य और देश में कोरोना वायरस संक्रमण विकराल हो चुका है. ऐसे में इस बीमारी से बचाव करने मदद के लिए आप आगे आएं. अपने सीएसआर फंड का उपयोग करते हुए लोगों को राहत दें.'
सांसद ने पत्र लिखकर मांगी मदद
सुनील सोरेन ने पत्र लिखकर दुमका जिला के लिए 300 ऑक्सीजन सिलेंडर (रेगुलेटर और पाइप समेत) के साथ एक लाख मास्क, 50 हजार बोतल सेनेटाइजर, इसके साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सैनिटाइजेशन के लिए 10 लाख रुपया नकद देने का आग्रह किया है. साथ ही जामताड़ा के लिए 150 ऑक्सीजन सिलेंडर, 70 हजार मास्क, 35 हजार बोतल सेनेटाइजर और बाकी व्यवस्था के लिए 10 लाख नकद राशि देने का आग्रह किया है.
इसके साथ देवघर जिला के सारठ विधानसभा क्षेत्र, जो दुमका लोकसभा क्षेत्र में आता है, उसके लिए भी 50 ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य सामग्री की आपूर्ति कराने की मांग की है. सांसद में अपने पत्र में कहा है कि 'जिस जिले का सामान हैं, आप वहीं उपलब्ध करा दें तो जरूरतमंदों तक जल्द पहुंच जाएगा. इन सामाग्रियों से कोरोना महामारी से लड़ने में काफी सहयोग मिलेगा.'