दुमका: भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने रांची में सेना की जमीन बिक्री करने के मामले को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. स्थानीय परिसदन में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों को हेमंत सरकार ने पाल-पोस कर रखा है, ताकि वो पैसे की उगाही कर सकें. दुमका परिसदन में सुनील सोरेन ने कहा कि आज जिस तरह रांची में सेना की जमीन बेची गई है इसमें आईएएस स्तर के अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. यह काफी चिंताजनक है.
Dumka News: दुमका सांसद सुनील सोरेन ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- हेमंत सरकार ने भ्रष्ट अधिकारियों को पाल कर रखा है - हेमंत सरकार ने दमनात्मक कार्रवाई की
दुमका सांसद सुनील सोरेन ने राज्य की हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों को हेमंत सरकार ने पाल कर रखा है, ताकि पैसे की उगाही होती रही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नजर से कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं बच सकेंगे. भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पीएम मोदी की नजर से नहीं बच पाएंगे भ्रष्टाचारी:भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि झारखंड में जमीन घोटाले के साथ कई तरह के घोटाले हो रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार की भ्रष्टाचारियों पर पैनी नजर है. गलत काम करनेवाले कोई भी व्यक्ति मोदी सरकार में नहीं बच सकेंगे.
शांतिपूर्ण आंदोलन करने वाले भाजपाइयों पर राज्य सरकार का रवैया दमनकारी:सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि चार दिन पूर्व रांची में भाजपा के द्वारा हेमंत सरकार के नीतियों के खिलाफ जो सचिवालय घेराव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उस पर हेमंत सरकार ने दमनात्मक कार्रवाई की. बेकसूर भाजपा कार्यकर्ताओं पर बल का प्रयोग किया गया और मुकदमा भी दर्ज कराया गया.
भीषण गर्मी में सरकार पेयजल की व्यवस्था करे दुरुस्त: दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि इस बार भीषण गर्मी पड़ रही है. हम जहां कहीं भी क्षेत्र में जाते हैं लोग पेयजल की समस्या से अवगत कराते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि गांव में चापानल पेयजल का सबसे बड़ा साधन है और काफी संख्या में चापानल खराब हैं. सांसद ने कहा कि अपने स्तर पर चापानल ठीक करवा रहा हूं, पर राज्य सरकार को इस पर एक विशेष अभियान चलाना चाहिए. ऐसे तमाम चापानल जो खराब पड़े हैं उसे दुरुस्त कराना चाहिए, ताकि लोगों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े.