दुमका: मंगलवार को पेश किए गए आम बजट 2022 की दुमका सांसद सुनील सोरेन ने सराहना की है. सासंद सुनील सोरेन का कहना है कि यह बजट सिर्फ 1 या 2 साल के लिए रोडमैप तैयार नहीं करेगा बल्कि अगले 25 साल के ग्रोथ का ब्लूप्रिंट तैयार होगा. उन्होंने कहा कि इस बजट से देश के विकास को बल मिलेगा. ज्यादा से ज्यादा लोगों को नौकरी का अवसर प्राप्त होगा. सांसद ने कहा कि आज देश में युवाओं को सबसे ज्यादा जरूरत नौकरियों की है. ऐसे में बजट में जो 16 लाख लोगों को सरकार ने नौकरी देने का वादा किया है, यह काफी सराहनीय है. इसके साथ ही 80 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिया जाएगा. जिसमें सरकार ने 48 हजार करोड रुपये का बजट रखा है. यह गरीबों के लिए काफी राहत की खबर है.
यह भी पढ़ें :Budget 2022 Sitharaman : संसद में बजट भाषण के बाद वित्त मंत्री ने दिए सवालों के जवाब