दुमका:सांसद सुनील सोरेन ने बुधवार को विद्युत विभाग और पेयजल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. साथ ही जनता से जुड़ी समस्याओं के शीघ्र समाधान का निर्देश दिया.
Dumka News: बिजली-पानी की समस्या पर सांसद सुनील सोरेन गंभीर, अधिकारियों को जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश - jharkhand news
दुमका सांसद सुनील सोरेन ने पानी और बिजली की समस्या को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और समस्या के जल्द सामाधान के निर्देश दिए.
दुमका परिसदन में दुमका सांसद सुनील सोरेन ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता गोपाल प्रसाद वर्णवाल और कार्यपालक अभियंता अमिताभ बच्चन सोरेन के साथ बैठक की. उन्होंने दुमका लोकसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा चल रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की. साथ ही साथ जनता की बिजली को लेकर जो भी समस्या है, उसका जल्द समाधान करने को कहा. सांसद ने कहा कि इस भीषण गर्मी में बिजली की स्थिति लचर है. खास तौर पर शाम के समय जब छात्र-छात्राओं के पढ़ने का समय रहता है, उसी वक्त बिजली गुल हो जाती है. दूसरी बड़ी परेशानी यह है कि शहरी जलापूर्ति के लिए सही ढंग से बिजली सप्लाई नहीं होने की वजह से लोगों को पिछले कई दिनों से पानी नहीं मिल पा रहा है. कई जगह पोल-तार की भी समस्या देखी जा रही है. इससे ग्रामीण परेशान हैं. उन्होंने बिजली विभाग के दोनों अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सारी समस्याओं का समाधान करें.
हर घर में मिले नल जल: इस बैठक के बाद सांसद सुनील सोरेन ने पेयजल और स्वच्छता विभाग सह दुमका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर के साथ बैठक की. उन्होंने हर घर नल जल योजना के बारे में जानकारी ली. सांसद ने कहा कि यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और जल्द से जल्द इसे पूरा करें. साथ ही साथ शहरी जलापूर्ति जो कि पिछले कुछ दिनों से चरमरा गई है, उसे जल्द से जल्द सुधारने का भी निर्देश दिया. बाद में सांसद ने कहा कि बिजली और पानी सीधे तौर पर जनता की बुनियादी आवश्यकता है. यह दुरुस्त रहे, इसकी बेहतर व्यवस्था हो, इसके लिए हम लगे हुए हैं. इसी के मद्देनजर आज दोनों विभाग के अधिकारियों से बैठक कर स्थिति में सुधार करने का निर्देश दिया है.