झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद सुनील सोरेन ने सदन में की हाथियों के लिए सेफ कॉरिडोर की मांग, कहा- हो रहा नुकसान

दुमका सांसद सुनील सोरेन ने लोकसभा में बुधवार को शून्यकाल के दौरान स्पीकर ओम बिरला के माध्यम से वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से हाथियों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर बनवाने की मांग की है. सांसद का कहना है कि हाथियों का झुंड खुलेआम विचरण कर फसलों के साथ-साथ लोगों को भी नुकसान पहुंचा रहा है.

dumka mp sunil soren demands safe corridor for elephants
सांसद सुनील सोरेन

By

Published : Mar 18, 2021, 6:37 AM IST

दुमकाः बुधवार को सांसद सुनील सोरेन ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान स्पीकर ओम बिरला के माध्यम से वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से हाथियों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर बनाने की मांग की है. सांसद ने कहा कि झारखंड में हाथियों का आतंक अब एक स्थायी समस्या बन चुका है. झारखंड के अलावा सीमावर्ती राज्य बिहार और ओडिशा में भी हाथियों के आतंक से जानमाल को भारी नुकसान होता है, सालों भर जंगली हाथी इन राज्यों में खुलेआम विचरण करते हैं और जंगलों से बाहर निकल कर फसलों के अलावा जानमाल को क्षति पहुंचाते हैं.

इसे भी पढ़ें-जामताड़ा: जंगली हाथियों का आतंक, फसल सहित दो घर को किया क्षतिग्रस्त


हाथियों के भोजन की समस्या अब विकराल
सांसद ने कहा कि हाथियों के संरक्षण को लेकर पहले में भी प्लान बनते रहे हैं, लेकिन झारखंड में तेजी से घट रहे जंगल क्षेत्र और हाथियों के भोजन की समस्या अब विकराल रूप ले चुकी है, ऐसे में जानमाल की सुरक्षा और व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए हाथियों के विचरण वाले क्षेत्रों में एक ऐसा कॉरिडोर का निर्माण कराया जाए, जिसमें हाथियों को पर्याप्त भोजन मिल सके और ये जंगल से निकल कर घनी आबादी वाले इलाकों में नहीं पहुंचे, इससे पर्यावरण के साथ वन्य प्राणी संरक्षण का ध्येय भी मजबूत हो सकेगा.

वन एवं पर्यावरण मंत्री से की मांग
सुनील सोरेन ने शून्य काल में अपने अभिभाषण के अंत में लोकसभा स्पीकर को कहा कि वन पर्यावरण मंत्री से यह मांग करता हूं कि हाथियों के लिए सेफ कॉरिडोर का निर्माण कराया जाए, यह मानव जीवन के साथ-साथ हाथियों के लिए भी अति आवश्यक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details