दुमका: सांसद सुनील सोरेन का दावा है कि आने वाले 2024 में जो लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उसमें संथाल परगना से झारखंड मुक्ति मोर्चा साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कभी यह क्षेत्र झामुमो का गढ़ होता होगा, पर अब नहीं है. अब इस क्षेत्र के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों पर भरोसा है. अब जनता भाजपा के साथ हैं. सुनील सोरेन ने यह बातें दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
संथाल परगना झामुमो का अब नहीं रहा गढ़, 2024 के चुनावों में साफ हो जाएगा जेएमएम: BJP MP
दुमका सांसद सुनील सोरेन ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि झामुमो का गढ़ कहा जाने वाला संथाल अब भाजपा के साथ है. यह क्षेत्र अब झामुमो का गढ़ नहीं रहा. 2024 के चुनाव में इस क्षेत्र से झामुमों साफ हो जाएगा.
'पीएम मोदी के काम से जनता खुश': दुमका परिसदन में सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि पिछले 09 सालों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनहित में ढेरों काम किए हैं. वे जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. पिछले कुछ दिनों से भाजपा महाजनसंपर्क अभियान चलाकर पीएम मोदी के कामों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है. ऐसे में लोग काफी खुश हैं और जनता भाजपा के साथ दिल से जुड़ चुकी है. इसका फायदा आगामी 2024 के चुनावों में मिलेगा.
2024 में संथाल क्षेत्र से साफ हो जायेगा झामुमो:बता दें कि झारखंड के संथाल परगना प्रमंडल में विधानसभा की 18 सीटों में 09 सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और 05 सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. जबकि भारतीय जनता पार्टी के खाते में सिर्फ चार सीटें हैं. हालांकि इस क्षेत्र के तीन लोकसभा सीटों में एक सीट पर झामुमो और दो पर भाजपा के सांसद चुने गए हैं. दुमका सांसद सुनील सोरेन का दावा है कि भले ही पहले के समय में बोलचाल में संथाल परगना को झामुमो का गढ़ बोला जाता था, लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है. जनता प्रधानमंत्री मोदी के 09 वर्षों में किए गए कामों से काफी खुश है. केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया गया है. इसका असर निश्चित रूप से आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. दोनों चुनावों में इस क्षेत्र से झामुमो साफ हो जाएगा.
भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव आदिवासी और दलित वंचितों को सम्मान देने का काम किया है. इसी कड़ी में झारखंड में भाजपा की कमान बाबूलाल मरांडी को सौंपी गई है. निश्चित तौर पर इसका काफी सकारात्मक असर आने वाले दिनों में पड़ेगा. भाजपा का संगठन और मजबूत होगा.