झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सुंदर झारखंड को शिबू सोरेन के परिवार ने कर दिया बर्बाद, आदिवासियों का भला नहीं चाहते सीएम हेमंत: दुमका सांसद सुनील सोरेन - ranchi news

दुमका सांसद सुनील सोरेन ने शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन पर सीधा हमला बोला है. सुनील सोरेन ने कहा कि हमारा झारखंड राज्य काफी सुंदर है पर इसे शिबू सोरेन के परिवार ने बर्बाद करके रख दिया. उन्होंने ये बातें शिकारीपाड़ा प्रखंड में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कही.

Dumka MP Sunil Soren
Dumka MP Sunil Soren

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2023, 9:38 PM IST

सुनील सोरेन, सांसद, दुमका

दुमका: सांसद सुनील सोरेन ने शिबू सोरेन के परिवार पर तीखा निशान साधा है. दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में भाग लेने आए सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि हमारे सुंदर झारखंड राज्य को इस सोरेन परिवार ने बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान की हेमंत सरकार जनता के लिए कुछ करने वाली नहीं है. विकास के हर मोर्चे पर वह फेल साबित हुई है.

यह भी पढ़ें:संथाल परगना झामुमो का अब नहीं रहा गढ़, 2024 के चुनावों में साफ हो जाएगा जेएमएम: BJP MP

उन्होंने कहा कि यहां पर लूट खसोट का माहौल है. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है. ब्लॉक से लेकर थाना या अन्य सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का आलम है. इस सिस्टम में लोगों का शोषण हो रहा है. खास तौर पर आदिवासी शोषित हो रहे हैं. भले ही हेमंत सोरेन आदिवासी समाज से आते हैं पर वे कभी आदिवासियों का भला नहीं चाहते. सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि आज हेमंत सोरेन ईडी के सामने उपस्थित नहीं होना चाहते. ऐसे में उन पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है, क्योंकि कानून से बड़ा कोई नहीं. चाहे वह फोर्थ ग्रेड स्टाफ हो या फिर मुख्यमंत्री. सभी को कानून के दायरे में आना होगा. कानून के अनुसार चलना होगा.

मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम में हुए शामिल:भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत सुनील सोरेन ने नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने शिकारीपाड़ा बाजार के साथ-साथ जामुगड़िया, बरमसिया, मोहलपहाड़ी सहित कई गांवों में जाकर मिट्टी कलेक्ट किया. उन्होंने कहा कि यह सारी मिट्टी दिल्ली में बनने वाले अमृत वाटिका में उपयोग की जाएगी.

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस अभियान का काफी सार्थक असर पड़ा है. हमारे पार्टी के नेता कार्यकर्ता घर-घर जाकर मिट्टी एकत्रित कर रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं. इससे हमारा सीधा संपर्क एक-एक व्यक्ति से हो रहा है. इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, स्थानीय जिला परिषद सदस्य अविनाश सोरेन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामनारायण भगत, समेत शिकारीपाड़ा पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details