झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका विधायक बसंत सोरेन ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, डीसी और एसपी के साथ की तालाब की सफाई - उपायुक्त रविशंकर शुक्ला

दुमका विधायक बसंत सोरेन ने छठ घाटों का निरीक्षण (Inspected Chhath Ghats) किया. इस दौरान अधिकारियों के साथ तालाब की साफ-सफाई की. विधायक ने कहा कि निर्धारित समय सीमा में तैयारी पूरी कर ली जाएगी.

dumka-mla-basant-soren-inspected-chhath-ghats
दुमका विधायक बसंत सोरेन ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

By

Published : Oct 20, 2022, 9:30 PM IST

दुमकाः महापर्व आने वाला है. इसको लेकर घाटों पर तैयारी शुरू कर दी गई है. गुरुवार को उपराजधानी दुमका के छठ घाटों का निरीक्षण (Inspected Chhath Ghats) करने विधायक बसंत सोरेन पहुंचे. निरीक्षण के दौरान विधायक ने डीसी और एसपी के साथ मिलकर घाटों की साफ सफाई की. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन मौजूद थे.

यह भी पढ़ेंःदुमका: पेट्रोल कांड की शिकार पीड़िता की बहन को मिली कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी, बसंत सोरेन ने दिया नियुक्ति पत्र

विधायक बसंत सोरेन बड़ा बांध तालाब का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसपी अंबर लकड़ा ने अपने अधिकारियों के साथ छठ घाटों की साफ-सफाई की. डीसी पानी में उतर कर कचरे को साफ किया. एसएसबी के 35वीं बटालियन के जवानों ने तालाब परिसर और घाटों की सफाई की.

क्या कहते हैं विधायक

घाटों के निरीक्षण के बाद विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि हम लोगों का प्रयास है कि लोग शुद्ध और स्वच्छ जल में भगवान सूर्य को अर्ध्य दें. इसको लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगा. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा में पूरी तैयारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details